4 साल के निवेश पर बंपर रिटर्न की गारंटी, करोड़पति बनना तय, जानें LIC की ये शानदार स्कीम
सिर्फ सपने देखने से इंसान करोड़पति नहीं बन सकता. इसके लिए आपको पैसों का सही निवेश करना आना चाहिए. एक ऐसा निवेश जहां से आपको बेहतर रिटर्न मिल सके. यहां जानिए LIC की उस स्कीम के बारे में जो आपके इस सपने को पूरा कर सकती है.
4 साल के निवेश पर बंपर रिटर्न की गारंटी, करोड़पति बनना तय, जानें LIC की ये शानदार स्कीम (Zee Biz)
4 साल के निवेश पर बंपर रिटर्न की गारंटी, करोड़पति बनना तय, जानें LIC की ये शानदार स्कीम (Zee Biz)
एक समय था जब लखपति होना बड़ी बात थी, लेकिन आज के समय में एक बेहतर जीवन करोड़पति बनने के बाद ही मिल सकता है. करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन सच ये है कि सिर्फ सपने देखने से इंसान करोड़पति नहीं बन सकता. इसके लिए आपको पैसों का सही निवेश करना आना चाहिए. एक ऐसा निवेश जहां से आपको बेहतर रिटर्न मिल सके. अगर आप भी करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपको एलआईसी (Life Insurance Corporation-LIC) की जीवन शिरोमणि पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस स्कीम में आपको बंपर रिटर्न की गारंटी दी जाती है. इसमें 1 करोड़ रुपए की एश्योर्ड राशि दी जाती है. वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. यहां जानिए इस स्कीम की डीटेल्स.
4 सालों तक करना होगा निवेश
जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत योजना है. इसमें सीमित समय तक प्रीमियम देना होता है. ये पॉलिसी उन लोगों के लिए बनाई गई है जो हर महीने अच्छी खासी रकम कमाते हैं, लेकिन पैसों का सही निवेश न कर पाने के कारण वो रकम इधर-उधर खर्च हो जाती है. जीवन शिरोमणि पॉलिसी टर्म 14, 16, 18 और 20 सालों के लिए है. लेकिन इसमें निवेश आपको सिर्फ 4 सालों तक ही करना पड़ता है.
हर महीने जमा करने होंगे 94000
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पॉलिसीहोल्डर्स को इस स्कीम के फायदे लेने के लिए हर महीने लगभग 94,000 रुपये जमा कराने होंगे. इस पर बेसिक सम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपए है और अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. 14 साल का पॉलिसी टर्म लेने पर 30% सम एश्योर्ड 10वें साल में और 30 फीसदी 12वें साल में मिलता है. 16 साल का पॉलिसी टर्म लेने पर 30% 12वें और 35% 14वें साल सम एश्योर्ड मिलता है. 18 साल की पॉलिसी में 40% सम एश्योर्ड 14वें साल और 45% 16वें साल में मिलता है. 20 साल की पॉलिसी में 45% सम एश्योर्ड 16वें साल और 45% 18वें साल में मिलता है.
एक साल बाद मिलती हैं ये सुविधाएं
इस स्कीम को लेने के लिए पॉलिसी होल्डर की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. 14 साल तक के पॉलिसी टर्म के लिए अधिकतम उम्र 55 साल, 16 साल के टर्म के लिए अधिकतम आयु 51 साल, 18 साल की पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 48 साल और 20 साल की पॉलिसी को लेने के लिए अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी के एक साल बाद और एक साल का पूरा प्रीमियम देने के बाद कुछ शर्तों के साथ लोन सुविधा भी दी जाती है. साथ ही डेथ बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप https://licindia.in/ पर जा सकते हैं.
02:13 PM IST