LIC New Pension Plus Plan: एलआईसी लेकर आई नया पेंशन प्लान, ऑनलाइन लेने का विकल्प भी मौजूद, जानें सारे बेनिफिट्स
LIC New Pension Plus Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई पेंशन पॉलिसी को लॉन्च किया है. इसे 5 सितंबर से लागू कर दिया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
LIC New Pension Plus Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है, जो कि युवाओं को उनके रिटायरमेंट की प्लानिंग में मदद करेगी. एक प्रेस रिलीज में एलआईसी ने बताया कि बीमा कंपनी ने LIC New Pension Plus (Plan No. 867) को लॉन्च किया है. यह पेंशन प्लान कस्टमर्स के लिए 5 सितंबर से लागू हो चुकी है. एलआईसी ने बताया कि यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, Individual Pension Plan है, जिसमें पेंशनर को एक सिस्टमैटिक और अनुशासित तरीके से बचत करके एक बड़ा कोष (Corpus) बनाने में मदद मिलती है. इसमें आप टर्म के पूरा होने पर एक एनुएटी प्लान के जरिए इसे रेगुलर इनकम के रूप में भी कन्वर्ट कर सकते हैं.
LIC of India introduced a new plan 'LIC's New Pension Plus' with effect from 05.06.2022 #LIC #NewPensionPlus pic.twitter.com/IeRmQqhQnn
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) September 6, 2022
कैसे देना होगा प्रीमियम
एलआईसी ने बताया कि इस पेंशन प्लान को आप सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम पेमेंट फ्रीक्वेंसी के साथ भी खरीद सकते हैं. कस्टमर को पॉलिसी के पूरे टर्म तक प्रीमियम देना होगा. इसमें कस्टमर्स के लिए प्रीमियम का अमाउंट की लिमिट अलग अलग हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पॉलिसी में एनएवी का कैलकुलेशन दैनिक आधार पर की जाएगी और यह इन्वेस्टमेंट परफॉरमेंस, प्रत्येक फंड प्रकार के फंड मैनेजमेंट चार्ज पर आधारित होगी.
ऑनलाइन भी ले सकते हैं पॉलिसी
LIC ने अपनी रिलीज में बताया कि कस्टमर्स इस नई पेंशन पॉलिसी LIC New Pension Plus (Plan No. 867) को ऑफलाइन एजेंट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कसटमर्स के पास इसे एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन भी मौजूद है.
02:13 PM IST