क्या बंद होने जा रही है मध्य प्रदेश की 'लाडली बहना योजना'? घमासान के बीच नए मुख्यमंत्री ने किया ये ऐलान
राज्यपाल पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र न होने पर विपक्ष हमलावर था और कांग्रेस लगातार यही बात कह रही थी कि सरकार इस योजना को बंद करने जा रही है.
मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र न होने से इस योजना पर संशय गहरा गया था. मगर, राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि लाडली लक्ष्मी योजना सहित पहले से संचालित सभी योजनाएं जारी रहेगी.
लाडली बहना योजना का नहीं था भाषण में नाम
राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो हर किसी को उम्मीद थी कि राज्यपाल के अभिभाषण में इस योजना का जिक्र जरूर होगा. मगर, ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र न होने पर विपक्ष हमलावर था और कांग्रेस लगातार यही बात कह रही थी कि सरकार इस योजना को बंद करने जा रही है.
कांग्रेस ने जमकर किया विरोध
विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने भी राज्यपाल के अभिभाषण का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि आखिर इस योजना का अभिभाषण में जिक्र क्यों नहीं था. राज्यपाल के अभिभाषण में भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित महिलाओं को पेंशन लागू करने का उल्लेख कर दिया, लाडली बहना है प्रदेश की, जिनकी वजह से सरकार आई, असल में गलती शिवराज सिंह चौहान से हो गई, मोदी जी की लाडली बहना कहते तो वह शायद नहीं जाते, लेकिन, उन्होंने मेरी लाडली बहन, मेरे भांजे-भांजी, मेरी सरकार कहा तो जिसकी वजह से यह सरकार आई, उसके साथ वादा खिलाफी न हो.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने मांग रखी कि "आप उत्तर में कहें कि क्या इस योजना को लागू रखेंगे और क्या लाडली बहनों को 3,000 रुपये तक राशि मुहैया कराएंगे. मैं केवल यह पूछना चाहता हूं कि लाडली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ देंगे."
मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने जबाव में साफ कर दिया है कि लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर कोई भी योजना बंद नहीं होगी. अभी योजनाओं के लिए हमने पर्याप्त धनराशि रखी है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि राज्य में लाडली बहना योजना जारी रहेगी. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गीय भी कह चुके हैं कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी, जिसका उल्लेख घोषणा पत्र में किया गया है.
09:33 AM IST