ITR Filing 2022: इनकम टैक्स रिटर्न नहीं किया फाइल तो पढ़ लीजिए आपके काम की खबर, सिर्फ 15 मिनट में होगा काम
ITR Filing 2022: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. अगर आपने अभी तक टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 जुलाई 2022 से पहले कर दें. आप सिर्फ 15 मिनट में ऑनलाइन इसे फाइल कर सकते हैं.
ITR Filing 2022 Step by Step guide: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. अब कुछ ही दिन बचे हैं. रिटर्न की तारीख बढ़ाने को लेकर ट्विटर पर डेडलाइन बढ़ाने की मांग हो रही है. हालांकि, विभाग इस पक्ष में नहीं है. 31 जुलाई 2022 टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. इनकम टैक्स रिटर्न की अलग-अलग श्रेणियों के टैक्स पेयर्स अलग-अलग आईटीआर फॉर्म भरते हैं. ज्यादातर लोग, आईटीआर-1 'सहज' फॉर्म (ITR Form-1) भरते हैं. ये फॉर्म तब भरा जाता है जब आपकी सैलरी, घर का किराया और बाकी इनकम सोर्सेज से होने वाली कमाई 50 लाख रुपए से कम होती है. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस फॉर्म को सिर्फ 15 मिनट में आप किस तरह फाइल कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे फाइल करें ITR
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने की शुरुआत ई-फिलिंग पोर्टल में लॉग-इन करके होगी. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
- डैशबोर्ड पर 'ई-फाइल' पर क्लिक करें, फिर 'आयकर रिटर्न' पर जाएं और 'आयकर रिटर्न दाखिल करें' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'अससेसमेंट ईयर' चुनना है और फिर 'जारी रखें' पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'ऑनलाइन' फिलिंग मोड को चुनें और फिर 'आगे बढ़ें' के ऑप्शन को दबाएं.
इनकम टैक्स रिटर्न के प्रकार का चयन करें
- आप पर जो भी श्रेणी लागू होती है, उसको सिलेक्ट करें और फिर 'जारी रखें' के ऑप्शन को चुनें.
- इनकम टैक्स रिटर्न के प्रकार में से आपको एक चुनना होगा. आपको दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे, पहला- अगर आप कॉन्फिडेंट नहीं हैं कि आपको कौन सा आईटीआर फाइल करना है तो 'मुझे यह तय करने में मदद करें कि कौन सा आईटीआर फाइल करना है' ऑप्शन को सिलेक्ट करें और आगे बढ़ें.
- अगर आपको पता है कि आपको कौन सा आईटीआर रिटर्न फाइल करना है दो दूसरा, 'मुझे पता है कि कौन सा आईटीआर फॉर्म दाखिल करना है' ऑप्शन को चुनें और ड्रॉपडाउन मेनू में दिए ऑप्शन्स में से आईटीआर फॉर्मैट को सिलेक्ट करें और फिर 'आगे बढ़ें'.
ऐसे पूरा होगा ITR फाइलिंग प्रोसेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- ऊपर बताए गए स्टेप्स के बाद एक जगह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट तैयार कर लें और फिर 'आइए शुरू करते हैं' पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर कुछ सवाल आएंगे, उनका जवाब अपने हिसाब से दें और फिर 'जारी रखें' के ऑप्शन को चुनें.
- जरूरी आंकड़े भरें और हर सेक्शन के बाद दिए गए 'कन्फर्म' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपकी आय कितनी है और कटौती के आंकड़े क्या हैं, ये अलग-अलग भरें और किसी भी सेक्शन को अधूरा न छोड़ें.
- अगर टैक्स लायबिलिटी है तो उसके भुगतान के लिए ऑप्शन चुनें और अगर ऐसा नहीं है तो 'प्रीव्यू रिटर्न' को सिलेक्ट करें.
- अगर टैक्स कैलकुलेशन के बेसिस पर कोई रिफंड है तो आपको पिछले पेज पर वापस ले जाया जाएगा.
- ये करने के बाद 'प्रीव्यू और रिटर्न जमा करें' के पेज पर 'स्थान' के ऑप्शन को फिल करें, फिर डिक्लेरेशन चेकबॉक्स पर टिक करें और 'वैलिडेशन के लिए आगे बढ़ें' को चुनें.
- वेरीफिकेशन के बाद 'रिटर्न जमा करें' ऑप्शन पर 'वेरिफाइ के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें और फिर जो पेज खुलेगा, उसपर अपनी पसंद से ऑप्शन चुनें और आगे बढ़ें. बता दें कि ये वेरीफिकेशन करना जरूरी है.
पूरा हुआ प्रोसेस, स्टेट्स कैसे होगा चेक
आपकी इनकम टैक्स फिलिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद स्क्रीन पर आने वाले ट्रांजैक्शन आईडी और एकनॉलेजमेंट नंबर को नोट करके रख लें ताकी आप फिलिंग का स्टेटस चेक कर सकें.
06:19 PM IST