World Senior Citizens Day: ₹5 लाख के ₹10 लाख और ₹10 लाख के बनेंगे ₹21 लाख, पापा से तुरंत करवाएं निवेश
World Senior Citizens Day, Senior Citizens Fixed Deposit: SBI की Senior Citizens Term Deposit Scheme) में निवेश आपका पैसा डबल कर सकता है. सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम के तहत बढ़िया रिटर्न मिल रहा है.
World Senior Citizens Day, Senior Citizens Fixed Deposit: आज 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजंस डे मनाया जा रहा है. ये दिन हमारे वरिष्ठ नागरिकों के समाज में योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. ऐसे मौके पर सीनियर सिटीजंस के फाइनेंशियल सिक्योरिटी के बारे में भी बात कर ली जाए, खासकर सही मौके पर सही निवेश चुनना बहुत जरूरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सुपरहिट स्कीम इसके लिए आपका सही चुनाव हो सकती है. SBI की Senior Citizens Term Deposit Scheme) में निवेश आपका पैसा डबल कर सकता है. सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम के तहत बढ़िया रिटर्न मिल रहा है.
सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम की ब्याज दरें (SBI FD Rates 2023)
वरिष्ठ नागरिकों को बैंक इस स्कीम के तहत 7.50% की दर से ब्याज रिटर्न दे रहा है. अगर दूसरे टेन्योर्स की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्योर्स के लिए एफडी अवेलेबल हैं, जिनपर इंटरेस्ट रेट 3.50% से शुरू होकर 7.50% तक ब्याज दर रखी गई है. स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस को 50 बीपीएस का अतिरिक्त लाभ मिलता है. इसपर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.
5 लाख के 10 लाख कैसे बनेंगे? (SBI FD Calculator)
अगर आप इस स्कीम में 10 सालों क लिए पैसा लगाएंगे तो आपका पैसा सीधा डबल हो जाएगा. अगर 5 लाख का निवेश करना हो तो आइए कैलकुलेशन देखते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टोटल इन्वेस्टमेंट- 5,00,000 रुपये
ब्याज दर- 7.5%
निवेश अवधि- 10 साल
निवेश किया हुआ अमाउंट- 5 लाख रुपये
ब्याज रिटर्न- 5,51,175 रुपये
कुल रिटर्न- 10,51,175 रुपये
यानी आपका पैसा डबल से भी ज्यादा होगा. आपको ब्याज से सीधे साढ़े पांच लाख का लाभ मिलेगा.
10 लाख के 21 लाख कैसे बनेंगे? (SBI FD Calculator)
अगर 10 लाख का निवेश करना हो, तो कैलकुलेश ये रहेगा.
टोटल इन्वेस्टमेंट- 10,00,000 रुपये
ब्याज दर- 7.5%
निवेश अवधि- 10 साल
निवेश किया हुआ अमाउंट- 10 लाख रुपये
ब्याज रिटर्न- 11,02,349 रुपये
कुल रिटर्न- 21,02,349 रुपये
याद रखें कि एसबीआई एक अंतराल पर अपनी स्कीम पर ब्याज दरों को संशोधित करता रहता है, ऐसे में ये कैलकुलेशन ऊपर-नीचे होती रहती है. आपको मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से निवेश के पहले एक बार कैलकुलेट जरूर करना चाहिए कि आपका रिटर्न कितना बनेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 AM IST