बच्चों को अभी से फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनाने के ये टिप्स हैं जबरदस्त, अमल में लाएंगे तो लाइफ में होगी आसानी
Financial independence child: बच्चों में अगर शुरू से वित्तीय समझ विकसित की जाए तो भविष्य में उनकी लाइफ आसान हो सकती है. आगे चलकर यही बच्चे अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट बेहतर तरीके से कर सकेंगे.
Financial independence child: बच्चों को आने वाले समय के लिए फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट (financial independence) बनाने की कोशिशि अभी से होनी चाहिए. जानकारों का कहना है कि बच्चों में अगर शुरू से वित्तीय समझ विकसित की जाए तो भविष्य में उनकी लाइफ आसान हो सकती है. आगे चलकर यही बच्चे अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट बेहतर तरीके से कर सकेंगे. एचडीएफसी लाइफ के मुताबिक, बच्चे जब स्कूल जा रहे हों, तभी से वित्तीय प्रबंधन की प्रैक्टिस माता-पिता को शुरू कर देनी चाहिए. आइए यहां हम ऐसी ही जरूरी बातों पर चर्चा करते हैं जो आपको ऐसा करने में मददगार होंगे.
बेसिक्स से करें शुरुआत
अपने बच्चों को पैसे से तब परिचित कराएं जब वे अभी भी छोटे हों. उन्हें हर सिक्के और नोट का मूल्य दिखाएं. जब आप कैश से खरीदारी कर रहे हों तो उन्हें अपने साथ ले जाएं ताकि उन्हें दिखाया जा सके कि पैसा कैसे काम करता है.
पैसे बचाने का मौका दें
बचत करना पैसे की सबसे अच्छी आदतों में से एक है. बच्चे जब छोटे हों, तभी से आप इस आदत को डेवलप करें. उन्हें हर महीने एक अलाउंस दें और उन्हें इसका इस्तेमाल छोटी-छोटी चीजें खरीदने के लिए करने दें. अगर आपका बच्चा अपने बजट से कुछ चाहता है, तो उसे बचत के बारे में सिखाएं. आप उन्हें बता सकते हैं कि वे कुछ ऐसी छोटी चीजें खरीदने से बचें जिनकी उन्हें जरूरत नहीं है और वे जिस चीज को खरीद नहीं कर सकते उसे पाने के लिए अपने अगले अलाउंस की प्रतीक्षा करें. शुरू में, आप उनके द्वारा बचत की गई राशि का मिलान कर सकते हैं ताकि उन्हें बचत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
कमाने का भी दें मौका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने बच्चों को उम्र बढ़ने के साथ कमाने के मौके प्रदान करें. आप उनसे कह सकते हैं कि वे आपकी, किसी दूसरे रिश्तेदार की, या अलग-अलग कामों में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपना समय दें. इसके एवज में आप बच्चे (child finance tips) को थोड़े पैसे मेहनताना के तौर पर दें.इससे उसके अन्दर पैसे की अहमियत समझ आएगी और आपके बच्चे को उनकी कीमत समझने का अवसर भी मिलेगा.
बच्चे को अपना पैसा बढ़ाना सिखाएं
आपके बच्चों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र (financial independence child) होने के लिए निवेश करना और अपने धन को बढ़ाना सीखना चाहिए. अपने बच्चे के लिए एक निवेश प्लान खरीदें और फिर उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल करें. ज्यादा पैसा निवेश करने से पहले उनसे बात करें और उन्हें दिखाएं कि यह समय के साथ कैसे बढ़ेगा. उन्हें नियमित रूप से अपने निवेश की जांच करना सिखाने के लिए कॉर्पस राशि के बारे में अपडेट दें. ऐसा करने से उन्हें निवेश करने और अपना पैसा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
मॉडल आदर्श व्यवहार
आपके बच्चे आपके शब्दों से ज्यादा आपके व्यवहार पर ध्यान देंगे. जब भी हो सके, उनके लिए अच्छी वित्तीय आदतों का मॉडल तैयार करें. उन्हें दिखाएं कि बड़ी खरीदारी करने में कितना सोचा जाता है. घर के बड़े आर्थिक फैसलों में उन्हें शामिल करें और उन्हें अपनी बचत और निवेश योजनाओं के बारे में बताएं. अगर वे आपके अच्छे वित्तीय व्यवहार (financial independence) को देखते हुए बड़े हुए हैं, तो उनमें विवेकपूर्ण आदतें विकसित होने की संभावना बनेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST