Sukanya Samriddhi Yojana: ₹1000 हर महीने निवेश पर मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? यहां समझें कैलकुलेशन और स्कीम के फायदे
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के लिए समृद्धि लाने वाली भारत सरकार की एक शानदार स्कीम है.इसमें माता-पिता की तरफ से किया जाने वाला निवेश, बेटी की पढ़ाई, शादी सब को आसान बना देता है. अगर आपने अब तक निवेश की शुरुआत नहीं की है तो आपकी शुरू कर देनी चाहिए. इसमें आप छोटी रकम भी हर महीने निवेश कर सकते हैं. आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं. इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बच्ची के पिता उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश कर सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) पर 7.6 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
Sukanya Samriddhi Yojana में कितना मिलेगा रिटर्न
अगर कोई निवेशक इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में हर महीने 1000 रुपये हर महीने 15 साल के लिए निवेश करता है तो एचडीएफसी बैंक सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के मुताबिक, 7.6 प्रतिशत ब्याज की दर (Sukanya Samriddhi Yojana interest rate) से मेच्योरिटी पर कुल 5,10,371 रुपये मिलेंगे. कैलकुलेशन के मुताबिक, इसमें निवेशक 15 साल में कुल 1,80,000 रुपये का निवेश करता है और उसे इस पर 3,30,371 रुपये ब्याज के तौर पर हासिल होता है.
भारत सरकार तय करती है ब्याज दर
भारत सरकार (वित्त मंत्रालय) सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा करती है. इस स्कीम में 50 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में रिटर्न के तौर पर मिला ब्याज टैक्स फ्री होता है. इस बात का ध्यान रखें कि सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) में अकाउंट चाहे पोस्ट ऑफिस या बैंक में से कहीं भी एक ही जगह ओपन करा सकते हैं. अकाउंट ओपन होने से लेकर 15 साल तक अकाउंट में निवेश कर सकते हैं. साथ ही एक परिवार में दो बेटियों के लिए अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
Sukanya Samriddhi Yojana में टैक्स छूट का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इस अकाउंट को बेटी के 18 साल की उम्र पूरा होने तक ऑपरेट कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि स्कीम में आमतौर पर पैसे तभी निकाल सकते हैं जब बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी, तब यह अकाउंट मेच्योर हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:52 AM IST