SBI की नई स्कीम: मिल रहा है 7.1% ब्याज, 31 मार्च तक मौका; चेक करें ₹5 लाख जमा पर कितना होगा फायदा
SBI FD Interest Rate 2023: SBI एक स्पेशल टेन्योर स्कीम ऑफर कर रहा है, जिसमें कस्टमर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए '400 दिन' के लिए डिपॉजिट करना है.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
SBI FD Interest Rate 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्योरिटी पर जमा में 25 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया गया है. इसके अलावा, SBI ने एक स्पेशल टेन्योर वाली स्कीम लॉन्च की है, जिसमें कस्टमर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. स्कीम का फायदा उठाने के लिए '400 दिन' के लिए डिपॉजिट करना है. यह स्कीम 15 फरवरी 2023 से लागू है. कस्टमर इस स्कीम का फायदा 31 मार्च 2023 तक उठा सकते हैं.
400 days Scheme: ₹5 लाख जमा पर कितना फायदा
SBI की खास 400 दिन (400 days) वाली डिपॉजिट स्कीम पर 7.1 फीसदी ब्याज है. SBI FD Calculator के मुताबिक, अगर 5 लाख रुपये इस स्कीम में जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,40,088 रुपये मिलेंगे. यानी, महज 1 साल 35 दिन में 40,088 रुपये की ब्याज से फिक्स्ड इनकम होगी. इस स्कीम का फायदा बैंक की किसी भी ब्रांच से लिया जा सकता है.
1, 2, 3, 5 साल की FDs पर कितना बढ़ा ब्याज
SBI FD Interest Rate 2023: स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. SBI ने 1 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. 2 साल की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया है. यानी, ब्याज 0.25 फीसदी बढ़ाया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसी तरह, बैंक की 3 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है. वहीं, SBI ने 5 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. नई दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.
सीनियर सिटीजन को और ज्यादा फायदा
SBI सीनियर सिटीजन को आधा फीसदी (0.50%) ज्यादा ब्याज ऑफर करता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के अंतर्गत 5 साल या उससे ज्यादा के टेन्योर वाली डिपॉजिट पर आधा फीसदी और ज्यादा ब्याज मिलता है. यानी, कुल 1 फीसदी का फायदा होगा. इस तरह, अगर इस स्कीम में सीनियर सिटीजन 1 लाख जमा करते हैं, तो फायदा 1,38,042 रुपये बढ़कर 1,44,995 रुपये हो जाएगा. इस तरह, नई दरों पर सीनियर सिटीजन को 6,953 रुपये का फायदा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:11 AM IST