फेस्टिव सीजन में असली सोना खरीदकर लाए हैं या नकली? गोल्ड की प्योरिटी चेक करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Oct 13, 2022 07:11 PM IST
भारत में त्योहारों का मौसम चल रहा है, जल्द ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा. यह वो पीक टाइम है जब लोग या तो जूलरी खरीदते हैं या सोने में निवेश करते हैं. भारत में सोना खरीदना हमारे लिए बस निवेश ही नहीं, परंपरा का हिस्सा भी रहा है. इससे हमारे सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते हैं, इसलिए यह और जरूरी हो जाता है कि हम शुद्धता में निवेश करें. इस फेस्टिव सीजन खरा सोना खरीदकर लाएं और मिलावट में न फंसें. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि असली सोने की पहचान क्या है और आप यह खुद से कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका सोना शुद्ध है या नहीं. सोने की शुद्धता चेक करने के कई तरीके हैं. हम यहां आपको गोल्ड की प्योरिटी टेस्ट के कई तरीके बता रहे हैं.
1/5
1. स्टांप टेस्ट (Stamp Test)
आपको जूलरी खरीदते वक्त हमेशा हॉलमॉर्क गोल्ड का स्टांप ढूंढना चाहिए. यह सबसे बेसिक पहचान है. आपकी जूलरी पर हॉलमार्क का निशान होगा, इसमें आपकी जूलरी कितने कैरेट की है, वो भी लिखा होगा, जैसे कि- 10k, 14k, 18k, 22k और 24k. इसके अलावा इसपर 333, 375, 417, 583, 585, 625, 750, 833, 875, 916, 958, या 990 भी लिखा हो सकता है. अगर इसपर कोई और नंबर लिखा है तो यह फेक हो सकता है.
2/5
2. स्किन टेस्ट (Skin Test)
सोने की प्योरिटी चेक करने का यह एक इंट्रस्टिंग तरीका है. इसके लिए आपको जूलरी कुछ देर के लिए अपने हाथों में पकड़कर रखना है, आपके हाथ के पसीने से इस जूलरी के मैटिरियल का कैसा रिएक्शन होता है, इससे पता चल जाएगा कि आपकी जूलरी प्योर है या नहीं. अगर सोना असली है तो इसके कलर पर कोई असर नहीं होगा. वहीं नकली होने पर आपके हाथ में काला, नीला या हरा कलर छूटा-छूटा सा दिख सकता है.
TRENDING NOW
3/5
3. स्क्रैच टेस्ट (Ceramic Scratch Test)
4/5