Money Guru: सोना या चांदी, कहां प्रॉफिट सही?, इस त्योहार मुनाफा बेशुमार! एक्सपर्ट्स से जानें कैसे बढ़ेगी पोर्टफोलियो की चमक
Money Guru: एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई से बचाव के लिए सोने में निवेश पहली पसंद है. चांदी का मुद्रास्फीति की स्थिति से सोने जितना ठोस संबंध नहीं है.
Money Guru: पैसे से ही पैसा (Money) बनता है. लेकिन इसके लिए बेहतर निवेश विकल्पों में पैसा लगाना जरूरी है. बात अगर सोना या चांदी में निवेश की करें तो निवेशकों के मन में एक सवाल होता है कि आखिर निवेश सोने (Gold) में करना ज्यादा सही होगा या चांदी (Silver) में. साथ ही किस फॉर्मेट में किया जाए. इसके अलावा, निवेशक के पोर्टफोलियो में क्या सही और क्या नहीं, इसे समझना भी बेहद जरूरी है. गोल्ड ETF में निवेश के फायदे क्या हैं? सोने-चांदी (Gold-Silver investment) में निवेश को लेकर ऐसे ही कुछ सवाल हैं जिस पर रेलिगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी)सुगंधा सचदेवा और आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज यहां चर्चा कर रहे हैं. आइए इन्हें समझते हैं.
सोने और चांदी में निवेश
- बुलियन
- फ्यूचर्स
- ETF (gold ETF)
- माइनिंग स्टॉक्स
महंगाई से बचाव
महंगाई से बचाव के लिए सोने में निवेश पहली पसंद
बाजार के उतार-चढ़ाव में सोने में निवेश बढ़ता है
चांदी का मुद्रास्फीति की स्थिति से सोने जितना ठोस संबंध नहीं
महंगाई की वजह से अस्थिरता के बावजूद चांदी ज्यादा स्थिर
बाजार में मांग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने (gold) की ज्यादातर मांग संपत्ति की वृद्धि या निवेश के लिए
चांदी की मांग औद्दोगिक गतिविधियों में ज्यादा
चांदी निवेश के लिए छोटे, खुदरा निवेशकों की पसंद
सोने की मांग का 90% हिस्सा निवेश संबंधिंत
औद्दोगिक गतिविधियों में सोने की खपत 10% के बराबर
सोने-चांदी में कौन स्थिर
सोने की तुलना में चांदी अधिक स्थिर
चांदी में निवेश डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा
कभी-कभी छोटी अवधि में चांदी में बढ़ती है अस्थिरता
बाजार में कम लिक्विडिटी के समय,चांदी में अधिक जोखिम
दोनों की तुलना में सोने का रिकॉर्ड चांदी से बेहतर
गोल्ड टू सिल्वर रेश्यो
कम गोल्ड-सिल्वर रेश्यो चांदी के लिए अच्छा
आर्थिक मंदी में गोल्ड-सिल्वर रेश्यो बढ़ता है
मार्च 2020 में गोल्ड-सिल्वर रेश्यो अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा
1983 और 2011 में गोल्ड-सिल्वर रेश्यो का न्यूनतम स्तर था
सिल्वर ETF
एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड
शेयर की तरह एक्सचेंज पर होती है ETF की ट्रेडिंग
ICICI प्रूडेंशियल,ABSL के सिल्वर ETF लॉन्च
सिल्वर के अलग-अलग विकल्पों का एक फंड
डीमैट के जरिए कर सकेंगे चांदी में निवेश
निवेश की लागत हाजिर और वायदा से काफी कम
हाजिर की तरह स्टोरेज को लेकर झंझट नहीं
शुद्धता की कोई दिक्कत नहीं होगी
सिल्वर ETF प्रदर्शन
स्कीम 3महीने 6महीने
ABSL Silver ETF 33.54% -17.68%
ICICI Pru Silver ETF 33.16% -17.97%
Nippon India Silver ETF 24.89% -17.28%
Nifty 50 28.49% -3.4%
सोने के दाम किसपर निर्भर?
-सोने (gold)की मांग
-डॉलर इंडेक्स प्राइस
-राजनीतिक अनिश्चितता
-ब्याज दरें
-वित्तीय अस्थिरता
-सुरक्षित निवेश विकल्प
-आर्थिक मंदी के संकेत
-अच्छा मॉनसून
गोल्ड ETF (gold ETF)
पेपर गोल्ड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका
गोल्ड ETF ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है
1 गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर है
गोल्ड में निवेश के साथ ही स्टॉक में निवेश की सुविधा
गोल्ड ETF को शेयर की तरह BSE, NSE पर खरीद सकते हैं
किस एसेट क्लास में निवेश?
ग्रोथ ओरिएंटेड- इक्विटी और रियल एस्टेट
डिफेंस ओरिएंटेड- डेट और कमोडिटी
एसेट जिनका आपस में उलटा संबध,उन्हें चुनें
डेट और इक्विटी,अलग बाजार में अलग रिएक्ट करते हैं
मध्यम अवधि के लक्ष्य के लिए 70% इक्विटी,30% डेट रखें
लंबी अवधि में 80% इक्विटी,20% डेट एलोकेशन करें.
06:34 PM IST