HDFC Sapphire Deposit से करें कमाई, उठाइए ज्यादा ब्याज, 45 महीनों की मैच्योरिटी पर मिलेगा बढ़िया रिटर्न
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक अपने HDFC Sapphire Deposit Scheme पर लिमिटेड टाइम के लिए बढ़ाकर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. फेस्टिव ऑफर के तहत आपको इस स्कीम में निवेश पर 7.50 फीसदी पर ब्याज का रिटर्न मिल रहा है.
पिछले कुछ दिनों में कई सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है. मॉनेटरी पॉलिसी में बढ़ोतरी के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेश पर रिटर्न में बढ़ोतरी की जा रही है. ऐसे में आप अपने निवेश के लिए इस रिस्क-फ्री ऑप्शन को चुन सकते हैं. अगर आप निवेश में जोखिम से बचते हैं और मिडटर्म के लिए अपना फंड कहीं पार्क करना चाहते हैं तो एफडी का ऑप्शन चुना जा सकता है.
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC अपने HDFC Sapphire Deposit Scheme पर लिमिटेड टाइम के लिए बढ़ाकर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. फेस्टिव ऑफर के तहत आपको इस स्कीम में निवेश पर 7.50 फीसदी पर ब्याज का रिटर्न मिल रहा है. 31 अक्टूबर तक यह ऑफर अवेलेबल है.
कितना मिल रहा फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC सफायर डिपॉजिट के तहत 2 करोड़ तक के सावधि जमा पर ऑफर मिल रहा है. 45 महीनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इसपर आम निवेशक को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रहा है. इतना ही नहीं, सीनियर सिटिजंस को 0.25 पर्सेंट का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है. यानी इस ऑफर में वो अपने जमा पर 7.75 पर्सेंट तक का रिटर्न पा सकते हैं.
कब तक रहेगा ऑफर
HDFC सफायर डिपॉजिट पर ये इंटरेस्ट रेट 14 अक्टूबर से मिल रहा है. यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही अवेलेबल है.
बता दें कि एचडीफएसी ने पिछले दिनों एफडी दरें बढ़ाई हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. नई बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें ( HDFC Sapphire Deposits) आम जनता के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.00% से 6.00% तक हैं.
HDFC इंडिविजुअल डिपॉजिट के फायदे
- आप एफडी स्कीम के लिए इसे चुन सकते हैं क्योंकि ये काफी सेफ इन्वेस्टमेंट है.
- रिटर्न भी नॉर्मल एफडी से ज्यादा मिल रहा है.
- लोन फैसलिटी काफी फास्ट है.
- नॉमिनेशन फैसिलिटी भी मिलती है.
- CRISIL और ICRA से लगातार 25 सालों से AAA रेटिंग मिली हुई है.
11:37 AM IST