सरकार की जबरदस्त स्कीम; हर महीने मिलेगी गारंटीड पेंशन, सिर्फ ₹55 करना होगा जमा
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन प्लान (Pension Plan) में जितने रुपए की रकम आप डालते हैं, सरकार भी आपके खाते में उतनी ही राशि का योगदान देती है.
Sarkari Pension Scheme: फाइनेंशियल प्लानिंग करना बेहद जरूरी होता है. बच्चों की पढ़ाई हो या फिर अपना घर बनाना हो ....इन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने अक्सर बुढ़ापे के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना भूल जाते हैं. खासकर कम इनकम वाले वाले जैसे असंगठीत क्षेत्र के श्रमिक इसमें शामिल हैं. अगर आपकी भी मंथली इनकम 15 हजार रुपए से कम है, तो केंद्र सरकार आपके लिए गारंटीड इनकम वाली स्कीम चला रही है, जिसमें केवल 55 रुपए प्रति जमा करने पर पेंशन पक्की हो जाएगी. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने कम से कम 3000 रुपए की फिक्स आर्थिक मदद मिलती है.
योजना के लिए जरूरी शर्तें
- केंद्र सरकार की ये योजना सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए है
- योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- मंथली इनकम अधिकतम 15 हजार रुपए तक होनी चाहिए.
योजना के तहत किसे मिलेगी पेंशन?
यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है. इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार को शामिल किया गया है.
स्कीम के फायदे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन प्लान (Pension Plan) में जितने रुपए की रकम आप डालते हैं, सरकार भी आपके खाते में उतनी ही राशि का योगदान देती है. योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का कॉन्ट्रीब्यूट कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, इस योजना में शामिल होने और इसका लाभ उठाने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पेंशन मिलने के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी की पत्नी या पति को फैमिल पेंशन के रूप में पेंशन के तहत मिलने वाली राशि का 50% हिस्सा मिलेगा.
योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?
- मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाएं.
- सेंटर पर आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता की जानकारी दें
- प्रूफ के तौर पर पासबुक, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट दिखा सकते हैं
- खाता खोलते समय ही ऑन नॉमिनी भी दर्ज करा सकते हैं
- एक बार आपकी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज होने के बाद मंथली कांट्रीब्यूशन की जानकारी खुद मिल जाएगी
- इसके बाद आपको अपना शुरूआती योगदान कैश के रूप में देना होगा
- इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा
- योजना की जानकारी 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर भी ले सकते हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:31 PM IST