Gold Rate Today: सोने में जमकर करो खरीदारी, मई में आए आंकड़े कर देंगे खुश, ETF में निवेश करना रहेगा फायदेमंद, ये है वजह
Gold ETF: गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में मई में 103 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. अनिश्चितता के दौर में निवेशक सोने को निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.
Gold ETF: शेयर बाजार में अनिश्चितता के बीच गोल्ड की ओर निवेशकों का मोह फिर से बढ़ता दिख रहा है. पिछले महीने बाजार में Gold ETF यानी Gold Exchange Traded Fund की सुनहरी चमक तेज दिखाई दी. दरअसल, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में मई में 103 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. अनिश्चितता के दौर में निवेशक सोने को निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल में गोल्ड-ईटीएफ में 124 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था, जबकि मार्च में 266 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. विशेषज्ञों ने पिछले महीने की तुलना में मई में थोड़ा कम निवेश होने की वजह मुनाफावसूली को बताया.
सोने में निवेश के मिले मौके
मॉर्निंगस्टार इंडिया के विश्लेषक मेल्विन संतारिता ने कहा अमेरिकी सरकार के डेट सीलिंग लिमिट को बढ़ाने के संबंध में आई पॉजिटिव खबरों के कारण मई के दूसरे पखवाड़े में सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड लेवल से नीचे आ गई. इस कारण निवेशकों को खरीदारी के कुछ मौके मिले. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली करने या जोखिम लेने का विकल्प चुना, हालांकि सोने की कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.’’ मई के अंत में गोल्ड-ईटीएफ के प्रबंधन के तहत असेट्स की वैल्यू बढ़कर 23,128 करोड़ रुपये हो गई, जो अप्रैल के अंत में 22,950 करोड़ रुपये थी.
Gold ETF के फायदे करेंगे आपको भी निवेश के लिए मजबूर
गोल्ड ईटीएफ में निवेश कई फायदों के साथ आता है, ऐसे में वॉलेटिलिटी में आप इस ज्यादा सेफ ऑप्शन में पैसे डाल सकते हैं. हम आपको यहां गोल्ड ईटीएफ के ऐसे 5 फायदे बता रहे हैं, जो आपको निवेश के लिए उत्साहित कर सकते हैं.
निवेश करना आसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोल्ड में निवेश करना बहुत ही फ्लेक्सिबल होता है. आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फिर असेट मैनेजमेंट कंपनी इसे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करती है. आप जब चाहे तब इसे बेचकर निकल सकते हैं. आपके गोल्ड ईटीएफ के जरिए गोल्ड मार्केट में सुरक्षित निवेश करने का ऑप्शन मिलता है.
लिक्विडिटी का ऑप्शन
जहां फिजिकल सोना बेचने के लिए आपको जौहरी के पास जाकर उसकी नाप-तौल करके वैल्यू निकालना पड़ता है, वहीं गोल्ड-ईटीएफ आप ट्रेडिंग सेशन में कभी भी बेच सकते हैं. यानी इसे कैश करा सकते हैं.
जितना कम चाहे उतना कम
गोल्ड ईटीएफ में ये ऑप्शन भी मिलता है कि आप चाहे जितना कम अमाउंट बेचना या खरीदना चाहे, बेच या खरीद सकते हैं.
लागत की टेंशन भी नहीं
सबसे अच्छी बात ये होती है कि गोल्ड ईटीएफ में आपको लागत की टेंशन नहीं लेनी होती. आपको इसमें किसी तरह का मेकिंग चार्ज नहीं देना होता है, न ही स्टोरेज की चिंता करनी पड़ती है. आपको सेफ्टी की फिक्र नहीं होती तो आप इसे जितने लंबे वक्त तक चाहे रख सकते हैं.
गोल्ड रेट क्या हैं? (Gold Rate Today)
अगर गोल्ड के दाम की बात करें तो सोना अभी 59,500 के रेंज में बना हुआ है. मंगलवार की दोपहर इसमें हल्की गिरावट आई थी और यह 59,584 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था. अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 59,856 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 54,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:33 PM IST