Digital Gold ने जीता इस फेस्टिव सीजन में दिल! खरीदने में पुरुष रहे आगे, मेकिंग चार्ज में बचाए 1 करोड़ 95 लाख रुपये
डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म SafeGold ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि सभी प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड हाई ट्रैफिक देखा गया और 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डिजिटल गोल्ड खरीदा.
Digital Gold: दिवाली और धनतेरस निकल गया, देश में इस दौरान जोर-शोर से गोल्ड की खरीददारी की जाती है. लेकिन इस साल इस फेस्टिव सीजन पर डिजिटल गोल्ड सबको भाया है. एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार डिजिटल गोल्ड की खरीददारी में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म SafeGold ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि सभी प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड हाई ट्रैफिक देखा गया और 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डिजिटल गोल्ड खरीदा.
पुरुष रहे महिलाओं से आगे
एक और दिलचस्प बात यह है कि ट्रेडिशनल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड की रिकॉर्ड खरीददारी के बीच सबसे बड़े खरीददार पुरुष हैं. डिजिटल गोल्ड के बायर्स में 80 पर्सेंट पुरुष रहे, वहीं महिलाओं की संख्या बस 19 पर्सेंट रही.
बड़े शहरों में ज्यादा है डिजिटल गोल्ड की मांग
डिजिटल गोल्ड के सबसे ज्यादा खरीददार टियर-1 शहरों में हैं. सबसे आगे मुंबई है, इसके बाद हैदराबाद और दिल्ला का नंबर है. अगर चार्ट पर नजर डालें तो इस लिस्ट में शहरों का नंबर इस क्रम में आता है-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. मुंबई
2. हैदराबाद
3. दिल्ली
4. बेंगलुरु
5. पटना
6. लखनऊ
7. पुणे
8. कोलकाता
9. आगरा
10. जयपुर
डिजिटल गोल्ड की खरीददारी पर कुछ दिलचस्प आंकड़े
1. सबसे ज्यादा ट्रैफिक धनतेरस (22 अक्टूबर) के दिन शाम 7 से 8 बजे के बीच देखी गई.
2. डिजिटल गोल्ड में खरीददारी करके यूजर्स ने इंडस्ट्री के एवरेज के हिसाब से मेकिंग चार्जेज़ में 1,95,00,000 की बचत की.
3. डिजिटल गोल्ड के लिए 44 पर्सेंट ट्रांजैक्शन UPI से किया गया.
4. सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन टिकट 5,50,000 का रहा.
5. 18 से 34 साल के Gen-Z और मिलेनियल ग्रुप के खरीददारों की वजह से डिजिटल गोल्ड की शॉपिंग में इतनी तेजी देखी गई.
03:26 PM IST