क्या है मिलेनियल्स का मनी मंत्र? एक्सपर्ट्स से समझें यंग निवेशक कहां कर रहे हैं निवेश
Money Guru: पिछले 10 साल में युवा पीढ़ी की Mutual Funds में निवेश को लेकर रूचि काफी बढ़ी है. ऐसे में हम समझेंगे कि आज कि युवा पीढ़ी कहां निवेश कर रही है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: पिछले 10 सालों में युवा पीढ़ी की Mutual Funds में निवेश को लेकर रूचि काफी बढ़ी है. इसका मतलब है कि 2012-2013 से अब तक मिलेनियल निवेशकों की संख्या में 25% की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आज हम समझेंगे कि युवा निवेशकों को कहां निवेश करना पसंद आ रहा है, और कहां निवेश करने से युवाओं को ज्यादा मुनाफा मिलेगा? इसके लिए हम मिलेनियल्स के ट्रेंड फॉर्मूले को भी और समझने की कोशिश करेंगे. इसके लिए हमारे साथ होंगे आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और बजाज कैपिटल के ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा.
निवेश का बदलता ट्रेंड
- 2012-2013- 16% MF फोलियो 25-35 उम्र के निवेशकों के
- 2022-23-यंग निवेशकों की संख्या में 25% की बढ़ोतरी
- 60% मिलेनियल निवेशक टॉप 5 शहरों से
- ज्यादातर निवेशक टियर-1 शहरों में रहते हैं
- क्रिप्टो करेंसी का घटता क्रेज,FD में घटता आकर्षण बड़ी वजह
- 2016-17 से 2022-23 तक SIP निवेश में 255% की बढ़त
🔸यंग निवेशक कहां करते हैं निवेश?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 1, 2023
🔸नई पीढ़ी की पोर्टफोलियो प्लानिंग
🔸जानिए मिलेनियल्स का मनी मंत्र
देखिए #MoneyGuru में
मिलेनियल्स का मनी मंत्र' स्वाती रैना के साथ @feroze_azeez @rainaswati @bclceo https://t.co/qa583j3hiL
कौन हैं मिलेनियल?
- मिलेनियल मतलब भारत की युवा पीढ़ी
- 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए
- 21वीं सदी की शुरूआत में जो वयस्क हुए हैं
- मिलेनियल का अपना अलग निवेश माइंडसेट
TRENDING NOW
अब निवेश करना आसान!
निवेश बढ़ने के कारण
- निवेशकों की बढ़ी जागरुकता
- ब्रोकर प्लेटफॉर्म की बढ़ती संख्या
- डिजिटल ट्रांजैक्शन हुआ आसान
- अकाउंट खोलने की सरल प्रक्रिया
- फिनफ्लुएंसर्स का बढ़ता ट्रेंड
मिलेनियल्स के मनी मंत्र
- निवेश का लक्ष्य और अवधि तय करें
- लक्ष्यों को छोटी और लंबी अवधि में बांटें
- जोखिम क्षमता के अनुसार एसेट मिक्स चुनें
- पोर्टफोलियो में डेट और इक्विटी एलोकेशन करें
- इमरजेंसी फंड बनाएं
- साल में एक बार पोर्टफोलियो रिव्यू करें
- बाजार के तनाव में एसेट एलोकेशन पर बने रहें
₹10 हजार कब बनेंगे ₹1 करोड़?
उम्र SIP रिटर्न अवधि
25 साल ₹10,000 14% 18 साल
35 साल ₹10,000 14% 15 साल
45 साल ₹10,000 12% 10 साल
मिलेनियल्स के निवेश लक्ष्य
-इमरजेंसी फंड
-डेट फ्री लाइफ
-मल्टिपल इनकम
-कैश प्लो प्लानिंग
-रिटायरमेंट
डेट फ्री लाइफ
- युवा आज में जीना पसंद करते हैं
- छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोन लेते हैं
- क्रेडित कार्ड से जरूरतें पूरी करते हैं
- जरूरत से ज्यादा खर्च कर्ज में डुबा सकता है
- क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरें
- लोन की किश्त समय पर दें
- क्रेडिट कार्ड का बेतहाशा इस्तेमाल न करें
- जरूरत पड़ने पर ही लोन लें
मिलेनियल्स की रिटायरमेंट प्लानिंग
- कामकाजी सालों में आपकी आय काम आती है
- रिटायरमेंट के बाद सेविंग और निवेश काम आता है
- सेविंग अकाउंट में पैसा महंगाई को मात देने में काफी नहीं
- अपनी आय का कुछ हिस्सा रिटायरमेंट के लिए रखें
- रकम को सही जगह निवेश करके प्लानिंग कर सकते हैं
- रिटायरमेंट प्लानिंग कामकाजी सालों की शुरूआत में करें
रिटायरमेंट के लिए निवेश
-इक्विटी MF
-डेट MF
-NPS
नई पीढ़ी,निवेश के नुस्खे
- निवेश को बढ़ने का समय दें
- इंडेक्स फंड और डेट में निवेश करें
- निवेश में ज्ञान और समझ जरूरी
- इमरजेंसी और इंश्योरेंस प्लानिंग करें
- लंबी पारी का निवेश करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:43 PM IST