इन्वेस्टमेंट के लिए ये फंड्स हैं कमाल, डिविडेंड के साथ मिलेगा अच्छा रिटर्न, एक्सपर्ट्स से जानें अपने फायदे की बात
Money Guru: डिविडेंड यील्ड फंड (Dividend Yield Fund) में निवेश करने के क्या फायदे हैं और किन्हें इसमें निवेश करना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: डिविडेंड यील्ड फंड (Dividend Yield Fund) ऐसे फंड होते हैं, जो ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. आमतौर पर ऐसे फंड में निवेश कर आप कम जोखिम लेकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. आज हम जानेंगे कि क्या होते हैं डिविडेंड यील्ड फंड की खासियत, किन्हें इन फंड्स में निवेश करना चाहिए, बाजार के उतार-चढ़ाव में ये फंड आपको कैसे फायदा पहुंचा सकते हैं, क्या है टैक्स का प्रोसेस? इन सारे सवालों का जवाब देने के लिए हमारे साथ होंगे SBI MF के एमडी और सीबीओ डी पी सिंह और रुंगटा सिक्योरिटीज के सीएफपी हर्षवर्धन रुंगटा.
डिविडेंड यील्ड स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल स्तर पर बड़ी कैटेगरी है डिविडेंड यील्ड फंड
- विकसित बाजार में काफी प्रचलित स्ट्रैटेजी
- भारत में मौजूदा समय में 8 डिविडेंड यील्ड फंड
- डिविडेंड यील्ड कैटेगरी का AUM `10,244 करोड़
- फरवरी 2023 तक 3 साल की अवधि के फंड में 19.23% रिटर्न
क्या हैं #Dividendyield फंड?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
डिविडेंड यील्ड #Fund-किनके लिए सही?
अस्थिर बाजार में कहां सुरक्षित निवेश?
डिविडेंड यील्ड फंड का फंडा#MoneyGuru में आज देखिए
डिविडेंड यील्ड फंड का फंडा@rainaswati | @dpsingh61 | @Harsh_Roongta https://t.co/rVaWlYVRSx
15 साल में ₹1 लाख का निवेश
इंडेक्स 2008 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty Div. Opp50 TRI ₹1 लाख ₹5.74 लाख
Nifty 500 TRI ₹1 लाख ₹4.20 लाख
डिविडेंड यील्ड-क्या है?
- डिविडेंड का मतलब लाभांश होता है
- कंपनी के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा शेयरहोल्डर को जाता है
- ₹100 के शेयर पर ₹4 डिविडेंड तो डिविडेंड यील्ड 4% होगी
- डिविडेंड यील्ड का शेयर के भाव से उल्टा कनेक्शन
- स्टॉक प्राइस गिरने पर भी ऊंचा डिविडेंड देती हैं कंपनियां
- रेगुलर आय के लिए ऊंचे डिविडेंड यील्ड वाली कंपनी में निवेश
डिविडेंड यील्ड फंड
- ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश
- फंड का 65% निवेश डिविडेंड यील्ड देने वाले शेयर में जरूरी
- डिविडेंड ज्यादा बड़ी कंपनियां देती हैं
- सरकारी कंपनियां भी डिविडेंड देती हैं
- बाजार की गिरावट में इन फंड पर कम असर
- कंपनियां समय-समय पर डिविडेंड भुगतान करती हैं
- सुरक्षित और रेगुलर आय के लिए बेहतर विकल्प
डिविडेंड यील्ड के प्रकार
- डिविडेंड यील्डिंग इक्विटी-इक्विटी में 65% से अधिक निवेश
- इक्विटी डिविडेंड यील्ड ज्यादा अस्थिर
- डिविडेंड यील्डिंग डेट-डेट में 65% से अधिक निवेश
- डेट डिविडेंड यील्ड ज्यादा स्थिर
डिविडेंड यील्ड फंड-फायदे
- डिविडेंड से निरंतर आय का जरिया
- अस्थिर बाजार में भी बचाव करते हैं
- बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड कंपनियों से अधिक रिटर्न का भरोसा
- डिविडेंड यील्ड फंड में कम जोखिम होता है
डिविडेंड यील्ड फंड में कौन निवेश करें?
- कम जोखिम वाले निवेशक
- नए निवेशक के लिए ये फंड बेहतर
- छोटी अवधि के लिए निवेश करना अच्छा
- नियमित आय के लिए अच्छा जरिया
डिविडेंड से आय पर टैक्स
- डिविडेंड पर मार्जिनल रेट पर टैक्स
- कंपनियां,MF सोर्स पर 10% टैक्स काटती हैं
- बाकी राशि टैक्स भरते समय निवेशक को भरना जरूरी
- दूसरी ओर डिविडेंड यील्ड फंड से आय पर टैक्स नहीं
- स्कीम से मिला डिविडेंड स्कीम में फिर से होता है निवेश
डिविडेंड यील्ड फंड से रेगुलर आय
- 5 साल के नजरिए के लिए SWP के जरिए रेगुलर आय का फायदा
- डिविडेंड यील्ड फंड से सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल कर सकते हैं
- जोखिम क्षमता, निवेश अवधि के अनुसार प्लान बनाएं
- डिविडेंड यील्ड फंड रेगुलर कैश फ्लो पाने का अच्छा जरिया
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST