ELSS में करें निवेश! Tax में बचत के साथ-साथ मिलेगा 14% तक का बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज ने आपके लिए इन 5 फंड्स को चुना
ELSS ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. इसका औसत रिटर्न 12-14 फीसदी सालाना है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने आपके लिए जनवरी महीने के लिए 5 फंड्स को चुना है.
Tax Saving Tips: अभी टैक्स बचाने का सीजन चल रहा है. ज्यादातर कंपनियों में इन्वेस्टमेंट प्रूफ मांगे जा रहे हैं. अगर आप भी नौकरी करते हैं तो, एंप्लॉयर की तरफ से एक्चुअल प्रूफ जमा करने को कहा गया होगा. कुछ समय बाद नए वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए इन्वेस्टेमेंट डिक्लेरेशन भी मांगा जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर एक्टिव रहें. अगर यह तैयारी पहले से करेंगो तो आपको डबल फायदा मिलेगा. पहला आपको निवेश पर टैक्स में छूट मिलेगी और दूसरा रिटर्न भी बेहतर मिलेगा. अगर यह फैसला आखिरी वक्त में लेंगे तो संभव है कि टैक्स में राहत तो मिल जाएगी, लेकिन रिटर्न उच्छा नहीं मिल पाए.
ELSS टैक्स भी बचाएगा और वेल्थ भी क्रिएट करेगा
फिनवाइज के फाउंडर प्रतिभा गिरीश ने कहा कि रिटर्न और टैक्स सेविंग के लिहाज से ELSS शानदार स्कीम है. इसका औसत रिटर्न 12-14 फीसदी है जो बहुत शानदार है. इसका लॉक-इन पीरियड 3 सालों का होता है. उसके बाद इससे निवेशक बाहर निकल सकते हैं. ELSS में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है. इस सेक्शन के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर डिडक्शन का लाभ मिलता है. अन्य टैक्स सेविंग स्कीम्स के मुकाबले इसका रिटर्न बहुत ज्यादा है.
एकमुश्त और SIP दोनों तरीके से कर सकते हैं निवेश
फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने कहा कि ELSS में कम से कम 500 रुपए भी निवेश किया जा सकता है. अधिकतम निवेश को लेकर लिमिट नहीं है. निवेशक एकमुश्त या SIP दोनों कर सकते हैं. यह टैक्स बचाने के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन में भी मदद करता है. 3 साल बाद जब फंड से निकासी करते हैं तो LTCG के तहत 10 फीसदी का टैक्स लगता है. 1 लाख तक कैपिटल गेन पर टैक्स नहीं लगता है. उसके बाद एडिशनल गेन पर ही टैक्स लगता है. 3 साल से पहले इमरजेंसी में भी इसकी निकासी संभव नहीं है.
शेयरखान ने ELSS में इन 5 फंड्स को चुना
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जनवरी महीने के लिए IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund Growth, Canara Robeco Equity Tax Saver Fund - Growth, Mirae Asset Tax Saver Fund - Reg - Growth, Kotak Tax Saver Fund - Reg - Growth और DSP Tax Saver Fund - Growth को आपके लिए चुना है. बीते तीन सालों मे इन फंड्स का औसत रिटर्न 18-23 फीसदी के बीच है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
12:08 PM IST