SIP के जरिये ELSS में निवेश कर पाएं बेहतर रिटर्न, टैक्स भी बचाने का बढ़िया विकल्प
ELSS: वो लोग, जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं, ईएलएसएस में निवेश कर आयकर की धारा 80 सी के तहत सालाना 1,50,000 रुपये का टैक्स बचा सकते हैं.
ईएलएसएस सबसे कम लॉक इन अवधि वाला विकल्प है (जी बिजनेस)
ईएलएसएस सबसे कम लॉक इन अवधि वाला विकल्प है (जी बिजनेस)
नया वित्तीय वर्ष अब जबकि शुरू हो चुका है और दिन भी तेजी से बीत रहा है, ऐसे में यह सही समय है, जब आपको टैक्स बचाने और संपत्ति का निर्माण करने के लिए शुरुआत कर देनी चाहिए. इस साल में आप टैक्स बचाने के लिए जल्दी से जल्दी मासिक निवेश एसआईपी के जरिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में शुरुआत कर सकते हैं. इसके जरिए आपको तीन फायदे मिलते हैं. एक तो बाजार जब सस्ता होता है तो ज्यादा खरीदारी होती है, और दूसरा बचत की योजना आपके बजट को तनाव में डालने से बचाती है और तीसरा पूरे साल के दौरान आप टैक्स बचा सकते हैं.
वो लोग, जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं, ईएलएसएस में निवेश कर आयकर की धारा 80 सी के तहत सालाना 1,50,000 रुपये का टैक्स बचा सकते हैं. 80 सी के सभी विकल्पों में से ईएलएसएस सबसे कम लॉक इन अवधि वाला विकल्प है जो 3 साल का है, जहां झंझटमुक्त रूप से आप संपत्तियों का निर्माण कर सकते हैं. साथ ही फंड प्रबंधक के पास यह विकल्प होता है कि वह उन शेयरों का चयन करे, जो आपको अच्छा रिटर्न और लाभांश दे.
सही ईएलएसएस का चयन करना महत्वपूर्ण है और इसके लिए सही रास्ता यह है कि आपको एक वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए. तमाम म्यूचुअल फंड हाउसों के पास ईएलएसएस उत्पाद हैं. अगर लंबी अवधि में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड वाले फंड को देखें तो उदाहरण के तौर पर हम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (टैक्स सेविंग) पर नजर डाल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फंड ने 3, 5, 7 और 10 साल की अवधि में अन्य म्यूचुअल फंडों की तुलना में उचित रिटर्न दिया है. पांच साल की अवधि में इस फंड ने 10.54 फीसदी एक्सआईआरआर की दर से रिटर्न दिया है जबकि 10 साल में ईलएसएस ने 14.3 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
स्थापना के समय से इसने SIP के रूप में 19.6 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि निफ्टी 500 टीआरआई ने 15.4 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 3 साल में 10.2 फीसदी, निफ्टी 500 टीआरआई ने 11.6 फीसदी, 7 साल में 14.2 और 13.5 फीसदी, 15 साल मेमं 15.3 और 12.9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
04:56 PM IST