LIC की जबरदस्त पॉलिसी- गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा मनीबैक का फायदा, जानिए डीटेल्स
एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी में 15 साल, 20 साल और 25 साल के प्रीमियम के ऑप्शन दिए जाते हैं. आप जिस प्रीमियम को चुनते हैं, उनसे 4 साल कम समय तक ही आपको प्रीमियम भरना होता है.
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation-LIC) सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. इस पर आज भी देश के हर वर्ग के लोग काफी भरोसा करते हैं. LIC समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए तमाम पॉलिसी लेकर आता रहता है. अगर आप भी एलआईसी में निवेश करने के लिए कोई बेहतर पॉलिसी ढूंढ रहे हैं तो एलआईसी बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
एलआईसी बीमा रत्न एक ऐसा प्लान है जिसमें आपको गारंटीड बोनस मिलता है, साथ ही मनीबैक का भी फायदा मिलता है. इसमें मार्केट का कोई जोखिम नहीं है. अगर आप भी इस प्लान में इटरेस्टेड हैं तो यहां जानिए एलआईसी बीमा रत्न प्लान की डीटेल्स-
कितने सालों का है प्रीमियम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी में 15 साल, 20 साल और 25 साल के प्रीमियम के ऑप्शन दिए जाते हैं. आप जिस प्रीमियम को चुनते हैं, उनसे 4 साल कम समय तक ही आपको प्रीमियम भरना होता है. जैसे अगर आप 15 सालों के लिए प्रीमियम चुनते हैं तो आपको 11 साल, 20 सालों के लिए तो 16 साल और 25 सालों के लिए प्रीमियम चुनते हैं तो 21 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
मनीबैक का फायदा
इस योजना के तहत आपको कम से कम 5 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की बीमा लेना अनिवार्य है. इस पॉलिसी में आपको मनीबैक का भी फायदा मिलता है. दो बार आपको मनीबैक मिलता है और मैच्योरिटी पर कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत और गारंटीड एडिशन मिलता है. 15 साल के प्लान में 13 और 14वें साल, 20 साल के प्लान में 18 और 19वें साल और 25 साल के प्लान में 23 और 24 साल में मनी बैक का फायदा मिलता है.
उदाहरण से समझें
मान लीजिए आपने 10 साल के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी को 15 साल के टर्म के साथ चुना. इसमें आपको 11 साल तक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम देना होगा. 13वें और 14वें साल में आपको मनी बैक के रूप में 2.5-2.5 लाख रुपए मिलेंगे और 15 साल पूरे होने के बाद 5 लाख रुपए और गारंटीड एडिशन के तौर पर 8,25,000 रुपए यानी 13,25,000 रुपए मिलेंगे. अगर इसमें पिछले 2.5-2.5 को भी जोड़ लिया जाए तो ये कुल राशि 18, 25000 हो जाएगी.
डेथ बेनिफिट्स भी मिलेंगे
पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाए तो सम एश्योर्ड और गारंटीड एडिशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाता है. ऐसे में नॉमिनी को बेसिक सम एश्योर्ड का 125 फीसदी तक या सालाना प्रीमियम का 7 गुना तक में जो भी अधिक हो उसका भुगतान एलआईसी की तरफ से किया जाता है. पॉलिसी के लिए कुल जितना प्रीमियम चुकाया जाएगा, उसका 105 परसेंट से कम डेथ बेनिफिट में नहीं दिया जा सकता.
गारंटीड बोनस
इस पॉलिसी में पांच साल बाद गारंटीड बोनस मिलता है. पॉलिसी के तहत पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रुपए पर 50 रुपए का गारंटीड बोनस, छठे से दसवें साल तक के लिए प्रति 1000 रुपए का 55 रुपए बोनस, 11वें से 25वें साल तक 1000 रुपए पर 60 रुपए के हिसाब से बोनस मिलता है. पॉलिसी पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. इसे 90 दिन से लेकर 55 साल के बीच की उम्र का कोई भी खरीद सकता है.
02:14 PM IST