बाजार में आया मैराथन दौड़ने का बीमा, दौड़ हुई रद्द तो भी मिलेगी बीमा की राशि
यदि आपको मैराथन दौड़ने का शौक है तो आपके लिए खुशखबरी है. एक बीमा कंपनी मैराथन दौड़ने वालों के लिए खास तरह का बीमा ले कर आई है. यदि मैराथन दौड़ के दौरान यदि आपको किसी तरह की चोट चल जाती है या कोई हादसा हो जाता है तो इस बीमा के जरिए आपको मुआवजा मिली सकेगा.
मैराथन दौड़ने के लिए भी उपलब्ध होगा बीमा (फाइल फाेटो)
मैराथन दौड़ने के लिए भी उपलब्ध होगा बीमा (फाइल फाेटो)
यदि आपको मैराथन दौड़ने का शौक है तो आपके लिए खुशखबरी है. एक बीमा कंपनी मैराथन दौड़ने वालों के लिए खास तरह का बीमा ले कर आई है. यदि मैराथन दौड़ के दौरान यदि आपको किसी तरह की चोट चल जाती है या कोई हादसा हो जाता है तो इस बीमा के जरिए आपको मुआवजा मिली सकेगा. डिजिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग फर्म साइंबो इंडिया इंश्योरेंस की ओर से यह बीमा लांच किया गया है. इस बीमा का मैराथन इंश्योरेंस रखा गया है. वहीं रिलाइंस जनरल इंश्योरेंस भी इस तरह का बीमा पेश करने की येाजना पर काम कर रही है. ये जानकारी मनीकंट्रोल वेबसाइट की एक रिपोर्ट में दी गई है.
मैराथन दौड़ने का भी होगा बीमा
मैराथन इंश्योरेंस के तहत मैराथन का आयोजन करने वाली कंपनी जियोवेंट्ज इस बीमा उत्पाद में सहयोगी है. इस बीमा पॉलिसी के तहत जब आप कंपनी की वेबसाइट के तहत मैराथन दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो आपको मात्र 49 रुपये में बीमा कवर लेने का विकल्प दिया जाएगा. इस बीमा के तहत यदि दौड़ के दौरान यदि आपका कोई हादसा हो जाता है तो आपको 1 लाख रुपये बीमा राशि के तौर पर मिलेगा. वहीं दौड़ के दौरान यदि आपको आपात चिकित्सीय सुविधा की जरूरत होती है तो आपको 50 हजार रुपये बीमा राशि के तौर पर मिलेंगे. यदि मैराथन दौड़ किसी कारण से रद्द हो जाती है तो आपको 10 हजार रुपये बीमा राशि के तौर पर मिलेंगे. वहीं दौड़ के दौरान यदि आपको सामान कहीं खो जाता है तो आपको 5000 रुपये मिलेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
10 दिनों में मिलेगा क्लेम
यह अपनी तरह का पहला बीमा होगा जिसमें दौड़ कैंसिल होने या दौड़ में पहुंचने के लिए आपकी उड़ान के रद्द होने में भी आपको बीमा कवर मिलेगा. बीमा की शर्तों के मुताबिक बीमा कंपनी 10 दिन में क्लेम सेटलमेंट का दावा कर रही है्.
04:31 PM IST