आपकी सेविंग्स को चट कर जाएगी महंगाई! 15, 20, 25 साल बाद आधी रह जाएगी 1 करोड़ रुपए की वैल्यू, समझें कैसे
Inflation Calculator: आज की प्लानिंग क्या 20 साल बाद सही होगी? सेविंग्स और रिटर्न की दौड़ में महंगाई को न भूलें. ये गलती ज्यादातर लोग करते हैं. यही वजह है कि लक्ष्य से दूर हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि समझें कैसे महंगाई आपकी बचत को खा रही है.
महंगाई के चलते 25 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू आधी रह जाएगी.
महंगाई के चलते 25 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू आधी रह जाएगी.
Inflation Calculator: आप सेविंग्स करते हैं? कौन से फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में आप पैसा लगाते हैं? क्या कभी सोचा है आपके जो लक्ष्य हैं वो आज से 15-20 साल बाद कितने होंगे. आज की प्लानिंग क्या 20 साल बाद सही होगी? सेविंग्स और रिटर्न की दौड़ में महंगाई को न भूलें. ये गलती ज्यादातर लोग करते हैं. यही वजह है कि लक्ष्य से दूर हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि समझें कैसे महंगाई आपकी बचत को खा रही है और 1 करोड़ की वैल्यू आज से 15, 20, 25 साल बाद कितनी होगी.
1 करोड़ का लक्ष्य लगेगा छोटा
आमतौर पर हम आने वाले 20-25 साल के लिए सेविंग्स करते हैं. लक्ष्य रखते हैं 1 करोड़ रुपए, लेकिन क्या वो 20 साल बाद पूरा होगा? दरअसल, वैल्यू के हिसाब से तो पूरा हो जाएगा. लेकिन, महंगाई के अनुपात में काफी कम लगेगा. आज के वक्त में रिटायरमेंट के लिए 1 करोड़ पर्याप्त लगते हैं लेकिन 25 साल बाद ऐसा नहीं होगा. हर साल जिस तरह से 5-6 फीसदी के हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, इसे देखते हुए 25 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू आधी रह जाएगी.
20 साल में आपका निवेश: बिना महंगाई एडजस्टमेंट
- मंथली निवेश: 10,000 रुपए
- निवेश की अवधि: 20 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
- 20 साल बाद SIP की वैल्यू: 1 करोड़
20 साल में आपका निवेश: महंगाई एडजस्टेड
- मंथली निवेश: 10,000 रुपए
- निवेश की अवधि: 20 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
- महंगाई: 6 फीसदी सालाना
- महंगाई एडजस्टेड वैल्यू: 46 लाख रुपए
25 साल में आपका निवेश: बिना महंगाई एडजस्टमेंट
- मंथली निवेश: 10,000 रुपए
- निवेश की अवधि: 25 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
- 25 साल बाद SIP की वैल्यू: 1.9 करोड़
25 साल में आपके निवेश: महंगाई एडजस्टेड
- मंथली निवेश: 10,000 रुपए
- निवेश की अवधि: 25 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
- महंगाई: 6 फीसदी सालाना
- 25 साल में महंगाई एडजस्ट करने के बाद SIP वैल्यू: 69 लाख रुपए
15 साल में निवेश: बिना महंगाई एडजस्टमेंट
- मंथली निवेश: 10,000 रुपए
- निवेश की अवधि: 15 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
- 15 साल बाद SIP की वैल्यू: 51 लाख रुपए
15 साल में निवेश: महंगाई एडजस्टेड
- मंथली निवेश: 10,000 रुपए
- निवेश की अवधि: 15 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
- महंगाई: 6 फीसदी सालाना
- 15 साल में महंगाई एडजस्ट करने के बाद वैल्यू: 29 लाख रुपए
SIP के लिए लॉन्ग टर्म वाले म्यूचुअल फंड
पिछले 20 साल में कई ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने औसतन 12-15 फीसदी का रिटर्न दिया है. इनमें निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड, SBI लॉर्ज एंड मिडकैप फंड, DSP इक्विटी अपॉर्चुनिटी फंड, HDFC टॉप 100 फंड जैसे फंड शामिल हैं.
TRENDING NOW
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एडवाइजर की सलाह जरूर लें. ये कैलकुलेशन महंगाई और रिटर्न के अनुमानित आंकड़ों पर आधारित है.
11:15 AM IST