India Post ने 2 दिन में खोल डाले 11 लाख सुकन्या समृद्धि खाते, सरकारी स्कीम के तहत बेटियों को मिलता है 7.6% का ब्याज
भारतीय डाक (India Post) द्वारा देशभर में हर साल औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाते हैं. भारतीय डाक ने पिछले 8 सालों में कुल 2.7 करोड़ खाते खोले हैं. भारतीय डाक ने 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल की शुरुआत के मौके पर 7.5 लाख सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account Scheme) खोलने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया था.
India Post ने 2 दिन में खोल डाले 11 लाख सुकन्या समृद्धि खाते, सरकारी स्कीम के तहत बेटियों को मिलता है 7.6% का ब्याज
India Post ने 2 दिन में खोल डाले 11 लाख सुकन्या समृद्धि खाते, सरकारी स्कीम के तहत बेटियों को मिलता है 7.6% का ब्याज
भारतीय डाक (India Post) द्वारा देशभर में हर साल औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाते हैं. भारतीय डाक ने पिछले 8 सालों में कुल 2.7 करोड़ खाते खोले हैं. भारतीय डाक ने 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल की शुरुआत के मौके पर 7.5 लाख सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account Scheme) खोलने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया था. भारतीय डाक को उनके द्वारा चलाए गए इस विशेष जागरूकता अभियान का जबरदस्त फायदा भी मिला. इंडिया पोस्ट ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 2 दिनों (9 और 10 फरवरी) के अंदर 1 लाख से ज्यादा डाकघरों में कुल 10,90,000 सुकन्या समृद्धि खाते खोले.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''देश की बेटियों के भविष्य को समर्पित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भेंट. भारतीय डाक द्वारा 2 दिन में 10 लाख से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय डाक को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो दिनों में 10 लाख से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए भारतीय डाक को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी. पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा, ''इस बड़ी उपलब्धि के लिए इंडिया पोस्ट को बहुत-बहुत बधाई. ये प्रयास देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ उन्हें और सशक्त बनाएगा."
देश की बेटियों के भविष्य को समर्पित… प्रधानमंत्री @narendramodi जी की अमृत भेंट।
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 11, 2023
2 दिन में, #IndiaPost द्वारा 10 लाख से अधिक सुकन्या समृद्धि खातें। pic.twitter.com/Fgg1z03t5k
सरकारी स्कीम के तहत बेटियों को मिलता है 7.6% का ब्याज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं. योजना के तहत, आपकी बेटी के खाते पर सालाना 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा, हर तीन महीने पर ब्याज की समीक्षा भी होती है. इतना ही नहीं, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इसमें टैक्स छूट भी मिलती है.
04:17 PM IST