Income Tax सही से भरने के बावजूद अब तक नहीं आया Refund, कहीं आपने ये 2 गलतियां तो नहीं कर दीं?
कुछ लोगों के रिटर्न में तो कुछ सही वजहों के चलते देरी हो रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने हो सकता है आयकर रिटर्न फाइल करने के बावजूद एक छोटी सी गलती कर दी हो. यह गलती है आईटीआर को वेरिफाई (ITR Verification) ना करना. हो सकता है कि बैंक खाता प्री-वैलिडेट (Bank Account Pre-Validation) ना हुआ हो.
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने के बाद लोग इंतजार करते हैं कि कब उनका रिफंड (Income Tax Refund) आएगा. इस बार भी आयकर रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने की आखिरी तारीख निकल चुकी है, लेकिन कई लोगों को रिफंड अब तक नहीं आए. कुछ लोगों के रिटर्न में तो कुछ सही वजहों के चलते देरी हो रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने हो सकता है आयकर रिटर्न फाइल करने के बावजूद एक छोटी सी गलती कर दी हो. यह गलती है आईटीआर को वेरिफाई (ITR Verification) ना करना. हो सकता है कि बैंक खाता प्री-वैलिडेट (Bank Account Pre-Validation) ना हुआ हो. कहीं आपने भी ये गलती तो नहीं की है?
पहले जान लीजिए क्या है आईटीआर वेरिफिकेशन
जब आप आईटीआर फाइल कर देते हैं तो आपको उसे वेरिफाई करना होता है. यह वेरिफिकेशन कई तरीकों से होता है. इसके लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका होता है आधार ओटीपी के जरिए आईटीआर वेरिफाई करना. हालांकि, कभी-कभी कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते ओटीपी समय से नहीं आ पाता. ऐसे में आप बैंक खाते, डीमैट अकाउंट जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग ओटीपी से ही आईटीआर वेरिफाई कराना चाहते हैं. बता दें कि जब तक आप आईटीआर को वेरिफाई नहीं करते हैं, तब तक उसे वैलिड नहीं माना जाएगा.
आईटीआर को वेरिफाई करना बिल्कुल ना भूलें
कई बार तुरंत वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है तो लोग 30 दिन के अंदर आईटीआर वेरिफाई करने का विकल्प चुन लेते हैं. पहले यह सीमा 120 दिन थी, जिसे 1 अगस्त 2022 से घटा दिया गया है. इस बीच अक्सर लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने आईटीआर को वेरिफाई नहीं किया है और रिफंड ना आने पर चिंता करने लगते हैं. तो अगर आपका भी रिफंड अटका है तो पहले चेक कर लें कि आपने आईटीआर को वेरिफाई किया है या नहीं.
सीए से भी करवाया है आईटीआर फाइल, तो भी चेक करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपने किसी सीए से आईटीआर फाइल करवाया है तो भी आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आईटीआर वेरिफाई हुआ है या नहीं. मुमकिन है कि आपके सीए के पास बहुत सारा काम हो और वह आईटीआर को वेरिफाई करना भूल जाए. ऐसे में आपको खुद भी अकाउंट चेक करना चाहिए कि आईटीआर वेरिफाई हुआ या नहीं. हो सकता है कि आपने आधार ओटीपी अपने सीए को दिया है, लेकिन किसी टेक्निकल दिक्कत के चलते आईटीआर वेरिफाई ना हुआ हो. टेक्निकल चीजों में ऐसा होना आम बात है, लेकिन आपने अगर स्टेटस चेक नहीं किया तो आपको दिक्कत होगी.
मैसेज और ईमेल चेक करते रहें
ध्यान रहे कि आईटीआर वेरिफाई होने के बाद आपके पास एक मैसेज और ईमेल भी आता है कि आपका आईटीआर सफलतापूर्वक वेरिफाई हो चुका है. तो जब आप खुद आईटीआर वेरिफाई करें या सीए से वेरिफाई करवाएं तो अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है तो अपने आईटीआर अकाउंट में लॉगिन कर के चेक जरूर करें कि ई-वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं.
बैंक खाता प्री-वैलिडेट किया या नहीं?
अगर आईटीआर वेरिफिकेशन के बावजूद आपका रिफंड अटकता है तो एक बार ये भी चेक करें कि आपका बैंक खाता प्री-वैलिडेट हुआ है या नहीं. प्री-वैलिडेट ना होने की स्थिति में भी आपके बैंक अकाउंट में रिफंड नहीं आ पाएगा और आप इंतजार ही करते रह जाएंगे. तो अगर आपका भी रिफंड ना आए तो एक बार यह भी चेक कर लें कि बैंक खाता वैलिडेट हुआ है या नहीं, क्योंकि उसी में रिफंड आना है.
अगर फिर भी रिफंड ना आए तो क्या करें?
अगर इन सब के बावजूद आपका रिफंड ना आए तो आप इसे लेकर एक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी और उसका निपटारा किया जाएगा.
11:33 AM IST