इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर लेट फीस से लेकर पॉजिटिव पे सिस्टम तक, आज होंगे ये 4 बड़े बदलाव
August Month Changes: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव से लेकर इस बैंक के पॉजिटिव पे सिस्टम तक, ये 4 बड़े बदलाव हो सकते हैं.
August Month Changes: आज से अगस्त के महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में देश में बैंकिंग सिस्टम से लेकर रसोई गैस की कीमत तक आज कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिनका असर सीधा आपकी पॉकेट पर पड़ सकता है. इसलिए महीना शुरू होने से पहले नियमों में हुए बदलाव की जानकारी पहले रखनी चाहिए, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो. बता दें कि 1 अगस्त यानी कि आज से बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) चेक भुगतान के नियम में बदलाव करने जा रहा है. अब रिटर्न भरने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है, ऐसे में अब रिटर्न भरने पर आपको 5000 रुपए लेट फीस के तौर पर देने होंगे. आज से जो 4 बदलाव होने वाले हैं, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ सकता है, आइए इसकी जानकारी ले लेते हैं.
ये बैंक लागू कर रहा पॉजिटिव पे सिस्टम
1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने चेक भुगतान में बदलाव करने जा रहा है. बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 1 अगस्त से 5 लाख या उससे ज्यादा अमाउंट वाले चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम जरूरी कर दिया गया है. ये बदलाव चेक पेमेंट को सुरक्षित करने और बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए किया जा रहा है.
किसान सम्मान निधि के लिए e-KYC
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है तो 12वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी है. हालांकि इसकी भी डेडलाइन निकल चुकी है. ये डेडलाइन 31 जुलाई तक थी और अब जिन्होंने अपने ई-केवाईसी नहीं कराया है उन्हें 12वीं किस्त नहीं मिलेगी.
ITR भरने पर लगेगी लेट फीस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब यानी 1 अगस्त से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने पर 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है तो उसे लेट फीस के तौर पर 5000 रुपए जमा करने होंगे और अगर 5 लाख रुपए से कम है तो 1000 रुपए की लेट फीस देनी होगी.
गैस सिलिंडर हो सकता है महंगा
बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलिंडर के दाम की समीक्षा की जाती है. ऐसे में नैचुरल गैस की बढ़ती कीमतों का असर घरेलू और कमर्शियल गैस सिलिंडर पर देखने को मिल सकता है. हालांकि कमर्शिल गैस सिलिंडर के दाम में 36 रुपए की कटौती की गई है और अब 19 किलो वाली गैस सिलिंडर 2012.50 रुपए के बजाय 1976 रुपए का मिल रहा है.
12:19 PM IST