Income Tax विभाग ने भी कैश क्रंच खत्म करने के लिए उठाया यह कदम, जानकर होगी खुशी
आयकर विभाग (Income tax Department) ने Lockdown में कैश की किल्लत दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. विभाग tax refund के मामले दनादन निपटा रहा है.
आयकर विभाग (Income tax Department) ने Lockdown में कैश की किल्लत दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. विभाग tax refund के मामले दनादन निपटा रहा है. उसने एक हफ्ते में ही 10.2 लाख करदाताओं को कुल मिलाकर 4,250 करोड़ रुपये का रिफंड दिया. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक वित्त मंत्रालय का आदेश है कि 5 लाख रुपये तक के Tax रिफंड को जल्द से जल्द जारी किया जाए. इससे Lockdown में करीब 14 लाख व्यक्तिगत और कारोबारी आयकरदाताओं को राहत मिलेगी.
CBDT ने 14 अप्रैल, 2020 तक 10.2 लाख आयकरदाताओं को 4,250 करोड़ रुपये का रिफंड किया. इस सप्ताह करीब 1.75 लाख और करदाताओं को रिफंड भेजा जा रहा है. CBDT ने कहा कि यह रिफंड 5 से 7 कार्यदिवसों में आयकरदाताओं के खातों में डाल दिया जाएगा.
CBDT व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर के मामलों से जुड़ी प्रत्यक्ष कर क्षेत्र की शीर्ष सरकारी संस्था है. उसने पिछले वित्त वर्ष में कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये के 2.50 करोड़ रिफंड जारी किये थे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
विभाग ने कहा है कि करीब 1.74 लाख मामलों में करदाताओं को भेजे गये ई-मेल पर उनके जवाब का इंतजार है. उनसे उनके रिफंड का पुरानी बकाया कर मांग के साथ समाधान किये जाने के बारे में पूछा गया है.
Zee Business Live TV
CBDT ने रिमांडर भी भेजा है जिसमें सात दिन के भीतर उनसे जवाब देने को कहा गया है ताकि रिफंड प्रक्रिया को जल्द से जल्द प्रसंस्कृत किया जा सके. करदाता इसके लिये अपने ई-फाइलिंग खाते में लॉगइन करके विभाग को जवाब दे सकते हैं.
12:00 PM IST