इनकम टैक्स विभाग की चेतावनी- टैक्सपेयर्स रहें सावधान, ये गलती की तो गवां बैठेंगे अपना सारा पैसा
टैक्स रिफंड को लेकर बढ़ रहे फ्रॉड को रोकने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Deparment) ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को अलर्ट किया है. डिपार्टमेंट ने सभी टैक्सपेटर्स से कहा है कि किसी भी तरह के फिशिंग मेल के चक्कर में न आएं.
किसी से भी अपना बैंक खाता, पिन, ओटीपी साझा न करें. (फोटो: PTI)
किसी से भी अपना बैंक खाता, पिन, ओटीपी साझा न करें. (फोटो: PTI)
टैक्स रिफंड को लेकर बढ़ रहे फ्रॉड को रोकने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Deparment) ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को अलर्ट किया है. डिपार्टमेंट ने सभी टैक्सपेटर्स से कहा है कि किसी भी तरह के फिशिंग मेल के चक्कर में न आएं. आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने पैसे को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है.
IT डिपार्टमेंट ने किया ट्वीट
Income tax department ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी टैक्सपेटर्स अलर्ट रहें. इसके साथ ही ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. इस तरह का कोई भी मैसेज हमारे विभाग की ओर से नहीं भेजा जा रहा है.
Taxpayers Beware!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 3, 2020
Please do not click on any fake link which promises to give refund. These are phishing messages and are not sent by the Income Tax Department. Please read the details carefully here https://t.co/90VSq32w0K #StaySafe #IndiaFightsCorona #StayAtHome#BeAware pic.twitter.com/gfF2RZDTpu
फिशिंग ई-मेल से होता है फ्रॉड
आजकल फ्रॉड फिशिंग ई-मेल या एसएमएस के जरिए होते हैं, जिसमें कोई लिंक दिया गया हो. इनकी पहचान काफी आसान है. बस ध्यान से देखने की जरूरत है. इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि जिस आईडी से ई-मेल आता है, उसे ध्यान से देखें. ई-मेल आईडी की या तो स्पेलिंग गलत होगी या फिर डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई नाम हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विभाग ने इन लोगों के जारी किए रिटर्न
आयकर विभाग ने करदाताओं को रिफंड का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल से आगाह किया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार 8 से 20 अप्रैल के बीच में विभाग ने करदाताओं को 9,000 करोड़ रुपए से अधिक के 14 लाख रिफंड जारी किए हैं. इनमें व्यक्तिगत, हिंदू अविभाजित परिवार, प्रॉप्राइटर, फर्म, कॉरपोरेट, स्टार्टअप्स और एमएसएमई श्रेणी के टैक्सपेयर्स शामिल हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
सरकार ने जल्द रिटर्न देने का दिया आदेश
बता दें कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द टैक्सपेयर्स को रिफंड देने को कहा है जिसके बाद IT विभाग की तरफ से टैक्सपेयर को ई-मेल भेजे जा रहे है साथ ही अब तक 1.74 लाख मामलों में कंफर्मेशन के लिए मेल भेजे गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वित्त मंत्रालय ने दी थी जानकारी
वित्त मंत्रालय ने आठ अप्रैल को कहा था कि वह कोविड-19 की वजह प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए आयकर रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा. मंत्रालय ने कहा था कि पांच लाख रुपए तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी. इससे 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा.
03:13 PM IST