होम » पर्सनल फाइनेंस » Income Tax की रडार पर Axis म्यूचूअल फंड के फंड मैनेजर वीरेश जोशी, कई ब्रोकर पर छापेमारी जारी
Income Tax की रडार पर Axis म्यूचूअल फंड के फंड मैनेजर वीरेश जोशी, कई ब्रोकर पर छापेमारी जारी
Axis Mutual Fund case: Zee Business ने पहले बताया था कि फंड मैनेजर इंकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट कि रडार पर है.
इंकम टैक्स (Income Tax) का इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट एक्सेस म्यूचूअल फंड (Axis Mutual Fund) मामले पर सर्च कर रही है. इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंस फंड मैनेजर वीरेश जोशी (Viresh Joshi) की तलाशी कर रही है. इसके अलावा इनकम टैक्स कई ब्रोकर पर भी छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी मुंबई, गुजरात और कोलकाता के ब्रोकर पर की जारी रही है. बता दें Zee Business ने पहले बताया था कि फंड मैनेजर इंकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट कि रडार पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
तरुण शर्मा
Updated: Sun, Jul 31, 2022
11:24 AM IST
11:24 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़