इनकम टैक्स विभाग ने देश भर में शुरू किया ई-सहायता अभियान, टैक्सपेयर्स को मिलेंगी कई सुविधाएं
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बुधवार को आयकर दिवस मना रहा है. इस मौके पर विभाग के क्षेत्रीय (फील्ड) कार्यालयों ने टैक्सपेयर्स की मदद के लिए शिकायत निवारण पखवाड़े का आयोजन किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं (फोटो- @nsitharamanoffc).
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं (फोटो- @nsitharamanoffc).
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बुधवार को आयकर दिवस मना रहा है. इस मौके पर विभाग के क्षेत्रीय (फील्ड) कार्यालयों ने टैक्सपेयर्स की मदद के लिए शिकायत निवारण पखवाड़े का आयोजन किया है. वित्त मंत्रालय ने बयान में यह जानकारी दी. इसके अलावा विभाग ने 'टैक्सपेयर्स ई-सहयोग कैंपेन' की शुरुआत भी की है. इस कैंपेन का मकसद टैक्सपेयर्स को ई-रिटर्न फाइल करने और टैक्स से जुड़ी दूसरी कागजी कार्रवाई को आसान बनाने में मदद करना है.
ब्रिटिश सरकार के दौरान 24 जुलाई 1860 को जेम्स विल्सन ने सबसे पहली बार इनकम टैक्स पेश किया था. तब से इस दिन को आयकर दिवस के रूप में मनाया जाता है. आयकर दिवस 2019 के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
Smt @nsitharaman releases the departmental publication 'Investigation of Accounts' and launches the e-journal 'Taxalogue' at the @IncomeTaxIndia Day in New Delhi today. pic.twitter.com/K2wLG5PLil
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) July 24, 2019
आयकर विभाग अगले एक सप्ताह तक टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग के लिए देश भर में कैंप लगाएगा. इन कैंप में टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स नियमों और फार्म में किए गए नए बदलावों के बारे में बताया जाएगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस कैंप के लिए पूरी तैयारी कर ली है और सभी रीजलन ऑफिस में बुधवार से ये कैंप शुरू हो गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लाइव टीवी देखें:
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक इन कैंप में टैक्स पेयर्स को नए आयकर नियमों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और ई-रिटर्न फाइल करने की पूरी पूक्रिया भी समझाई जाएगी. इसके साथ ही टैक्सपेयर्स की शिकायतों का समाधान भी कैंप में किया जाएगा.
01:02 PM IST