इस बार बजट में कम होगा टैक्स, बढ़ेगी 80C की लिमिट? कहां निवेश से मिलेगी टैक्स छूट?
आम आदमी को उम्मीद है कि उसे इस बार बजट में टैक्स के मोर्चे पर राहत मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत मिल रही छूट बढ़ने वाली है.
बजट में 80सी के अलावा टैक्स फ्री आय 3 लाख तक हो सकती है. (फोटो: जी बिजनेस)
बजट में 80सी के अलावा टैक्स फ्री आय 3 लाख तक हो सकती है. (फोटो: जी बिजनेस)
मोदी सरकार 5 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करने वाली है. इस बजट से आम से खास, सभी की उम्मीदें लगी हुई हैं. आम आदमी को उम्मीद है कि उसे इस बार बजट में टैक्स के मोर्चे पर राहत मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत मिल रही छूट बढ़ने वाली है. इसके साथ ही टैक्स फ्री आय 3 लाख तक हो सकती है. बजट में अगर टैक्स के मोर्चे पर ये बदलाव होते हैं तो इससे आम आदमी के लिए बदलेगा? इस बार बजट आम आदमी को कितनी राहत देगा?
किन बदलावों की है उम्मीद?
- इस बजट में टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत की उम्मीद.
- 80C में निवेश पर मिलने वाली छूट बढ़ सकती है.
- इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है.
- डिजिटल पेमेंट, अन्य कई स्कीम में बदलाव संभव.
- सीनियर सिटीजन, मिडिल क्लास को राहत की उम्मीद.
80C लिमिट बढ़ने के फायदे
- IT एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
- 80C लिमिट बढ़ने से लाखों लोगों को फायदा होगा.
- लोग अलग-अलग स्कीम्स में निवेश के लिए प्रेरित होंगे.
- इसके साथ ही वित्तीय घाटे पर भी असर पड़ेगा.
- सरकार को वित्तीय घाटे का लक्ष्य बढ़ाना होगा.
- यह टारगेट GDP का 3.6% करना पड़ सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
80C की मौजूदा लिमिट
- 80C के तहत `1.5 लाख तक की छूट मिलती है.
- यह छूट टैक्स सेविंग स्कीम्स में निवेश पर मिलती है.
- इसके तहत इंडिविजुअल, HUFs को छूट मिलती है.
#LIVE | क्या हैं टैक्सपेयर की बजट से उम्मीदें? जानें #MoneyGuru में @pallavi_nagpal के साथ।। https://t.co/9m2ScCH4Wn
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2019
80C के तहत निवेश
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
- कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- सुकन्या स्मृद्धि योजना (SSY)
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS)
- फिक्स्ड डिपॉजिट (5 साल)
- लाइफ इंश्योरेंस
- बच्चों की ट्यूशन फी
बढ़ेगी आय पर टैक्स छूट?
- मौजूदा समय में `2.5 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए `3 लाख तक आय पर टैक्स नहीं.
- इस बजट में आय पर टैक्स छूट हो सकती है `3 लाख.
- इसका फायदा 5 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को मिलेगा.
- दूसरी तरफ, बजट डेफिसिट पर भी इसका असर पड़ेगा.
- टैक्स फ्री आय 2014-15 में बढ़ी थी, `2 लाख से `2.5 लाख हुई थी.
क्या बदलेंगे टैक्स स्लैब?
- टैक्स स्लैब में इस बजट में बदलाव मुश्किल.
- सेक्शन 87A के तहत पहले ही मिला है टैक्स रीबेट.
- सरकार का फोकस अपनी आय बढ़ाने पर भी है.
- ऐसे में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव शायद नहीं होगा.
कॉरपोरेट टैक्स घटेगा
- अभी कम हुए टैक्स का फायदा कुछ कंपनियों को ही मिलता है.
- `250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 25% टैक्स.
- कॉरपोरेट टैक्स को ग्लोबल स्टैंडर्ड के समान करना है.
- सरकार सब कंपनियों के लिए 25% टैक्स कर सकती है.
कॉरपोरेट्स को क्या फायदा होगा?
- सरकार कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25% करती है.
- इसमें से टैक्स इंसेंटिव/छूट खत्म कर सकती है.
- इससे टैक्स इंसेंटिव से जुड़ी शिकायतें कम होंगी.
- कॉरपोरेट्स के हाथ में ज्यादा पैसे होंगे.
- इस पैसे से वे अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे.
क्या LTCG टैक्स हटेगा?
- LTCG- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन.
- म्यूचुअल फंड में निवेश का होल्डिंग पीरियड है.
- अंतरिम बजट में LTCG पर नहीं मिली राहत.
- इस बजट में भी LTCG टैक्स खत्म होने की उम्मीद नहीं.
07:15 PM IST