Kotak Bank ने किया अलर्ट, ये Mobile App न करें डाउनलोड, बैंक खाता हो सकता है खाली
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को मेल भेजकर एलर्ट किया है.
धोखेबाज विक्टिम को AnyDesk नाम के ऐप को डाउनलोड करने का लालच देता है (फोटो- Kotak).
धोखेबाज विक्टिम को AnyDesk नाम के ऐप को डाउनलोड करने का लालच देता है (फोटो- Kotak).
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों को मेल भेजकर अलर्ट किया है कि अगर आपको सोशल मीडिया या किसी और माध्यम से एक मोबाइल ऐप AnyDesk (एनीडेस्क) या इसी तरह का कोई ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया जाता है तो आप ऐसा कतई न करें. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपका बैंक अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है.
बैंक ने बताया है, 'हमने पाया है कि UPI platform पर कुछ धोखेबाजी वाले लेनदेन हुए हैं. धोखेबाज इस ऐप की मदद से विक्टिम के मोबाइल डिवाइस पर दूर से ही एक्सेस करके बैंकिंग ट्रान्जैक्शन कर सकते हैं.' कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी नोटिफिकेशन जारी कर इस ऐप के बारे में सावधान किया था.
धोखाधड़ी कैसे होती है -
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
धोखेबाज विक्टिम को AnyDesk नाम के ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करने का लालच देता है. विक्टिम के मोबाइल पर 9 डिजिट का ऐप कोड जनरेट होता है. जैसे ही धोखेबाज इस कोड को अपने डिवाइस पर इंसर्ट करता है, धोखेबाज को विक्टिम के मोबाइल फोन का एक्सेस मिल जाता है. धोखेबाज विक्टिम के मोबाइल फोन से ट्रान्जैक्शन कर सकता है.
सुरक्षा के उपाए
1. किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न कीजिए जो नए साफ्टवेयर या ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहे.
2. अपने कम्प्यूटर और मोबाइल पर एंटी-वायरस और एंटी-मालवारे सॉफ्टवेयर इंटॉल जरूर करें. इसे अपडेट करते रहें.
3. किसी ऐसे ईमेल एटैचमेंट को न खोले, जिसके बारे में आपको संदेह हो. अनजान कम्प्यूटर का इस्तेमाल भी न करें, तो बेहतर है.
4. इंटरनेट, ईमेल, एक्सटर्नल वेबसाइट से डाउनलोड की गई फाइल को 'run' करने से पहले उसे स्कैन करें.
5. अपने ब्राउजर की ऑटोकम्पलीट सेटिंग्स को turn off रखें, ताकि ब्राउजर आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और पासवर्ड को सेव न कर सके.
06:32 PM IST