इस फंड ने निफ्टी 50 हाइब्रिड से बेहतर दिया रिटर्न, रेगुलर इनकम चाहने वाले कर सकते हैं निवेश
ICICI Pru Regular Savings Fund ने सिस्टेमेटिक विथड्राल प्लान (SWP) में बेहतर रिटर्न दिया है और इसने निफ्टी 50 हाइब्रिड को पीछे छोड़ दिया है.
रेगुलर इनकम चाहने वालों को इस म्युचुअल फंड ने किया खुश, निफ्टी 50 हाइब्रिड से बेहतर दिया रिटर्न (फोटो: PTI)
रेगुलर इनकम चाहने वालों को इस म्युचुअल फंड ने किया खुश, निफ्टी 50 हाइब्रिड से बेहतर दिया रिटर्न (फोटो: PTI)
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के रेगुलर सेविंग फंड (RSF) ने सिस्टेमेटिक विथड्राल प्लान (SWP) में बेहतर रिटर्न दिया है और इसने निफ्टी 50 हाइब्रिड को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के मुताबिक यह फंड मध्यम स्तर के जोखिम वाले निवेशकों के लिए इक्विटी में बेहतर फंड साबित हुआ है और इसे आईसीआईसीआई प्रू एमआईपी 25 के नाम से भी जानते हैं और यह कंजरवेटिव हाइब्रिड फंड कैटेगरी में आता है. यह फंड मूलरूप से डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स साथ ही इक्विटी में निवेश करता है. सेबी के नियमों के मुताबिक कुल परिसंपत्ति का इक्विटी में 10-25 फीसदी निवेश करता है जबकि बाकी ऋण प्रतिभूतियों में करता है.
तीन साल में दिया 11.66 फीसदी का रिटर्न
आंकड़े बताते हैं कि इस फंड ने 3 साल में 11.66 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी हाइब्रिड कंपोजिट डेट ने 9.13 फीसदी का रिटर्न दिया है. जो निवेशक रिटायरमेंट के करीब होते हैं या फिर नियमित आय की उम्मीद में रहते हैं वे रिटायरमेंट राशि का कुछ हिस्सा इस फंड में एसडब्ल्यूपी के लिए लगा सकते हैं. एसडब्ल्यूपी आपको म्यूचुअल फंड स्कीम से हर महीने या किसी समयावधि पर राशि निकालने की सुविधा देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Source: Valueresearch
यह फंड मल्टी कैप की शैली अपनाता है और इसने बाजार की मंदी के दौरान भी ऊंचा रिटर्न दिया है लेकिन तेजी के बाजार में नियंत्रित रिटर्न दिया है. डेट सिक्योरिटीज में यह फंड मूलरूप से सरकारी प्रतिभूतियों और कॉर्पोरेट बांड में निवेश करता है. लंबे समय में पूंजी में बढ़त के लिए निवेशक इस फंड को विकल्प के रूप में देख सकते हैं.
एसडब्ल्यूपी के तहत दिया इस फंड ने दिया बेहतर रिटर्न
एसडब्ल्यूपी पेआउट्स को अगर तीन, पांच और सात सालों की अवधि में देखें तो इस स्कीम ने सालाना 11.6, 12.5 और 10.8 फीसदी का यील्ड दिया है, जबकि इस कैटेगरी में शीर्ष क्वार्टाइल फंड्स का सालाना यील्ड उपरोक्त अवधि में क्रमश: 10, 11 और 10 फीसदी रहा है. अगर निवेशक निवेश के तीन साल के बाद एसडब्ल्यूपी की शुरुआत करता है तो उसे इंडेक्शेसन का लाभ भी मिलता है.
09:42 AM IST