शेयर बाजार में बहार है! इस माहौल में निवेश के ये टिप्स बढ़ाएंगे आपकी कमाई
अक्सर बाजार इकोनॉमी (Economy) के मुताबिक रिएक्ट करता है. लेकिन मौजूदा वक्त में शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. बाजार में आखिर इस तेजी का कारण क्या है.
अक्सर बाजार इकोनॉमी (Economy) के मुताबिक रिएक्ट करता है. लेकिन मौजूदा वक्त में शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. बाजार में आखिर इस तेजी का कारण क्या है. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम मनी गुरु (Money Guru) में फुल सर्किल फाइनेंशियल प्लानर एंड एडवायजर्स के फाउंडर कल्पेश आशर ने मार्केट में तेजी की वजहें गिनाईं.
उन्होंने बताया कि एक निवेशक के तौर पर आप कैसे बाजार की इस तेजी में पैसा बना सकते हैं. साथ ही उन्होंने मौजूदा निवेश को लेकर स्ट्रैटेजी के बारे में भी सुझाव दिए.
बाजार में बहार
17 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड छुआ
निफ्टी ने इंट्राडे में 12 हजार 182 का रिकॉर्ड बनाया
सेंसेक्स ने इंट्राडे में 41 हजार 401 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
TRENDING NOW
क्यों बहार?
कैपिटल मार्केट में है अच्छी लिक्विडिटी
सेलेक्ट इंडेक्स स्टॉक्स में भी तेजी
म्यूचुअल फंड्स में भी बढ़ा है निवेश
SIP के जरिये निवेश में हुई है बढ़ोतरी
अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में SIP निवेश कम हुआ
मार्केट में तेजी की पूरी तस्वीर
निफ्टी-सेंसेक्स भले ही हैं रिकॉर्ड स्तर पर
बाजार हाई पर लेकिन सभी स्टॉक्स में नहीं बढ़ोतरी
सेंसेक्स के 10-12 स्टॉक्स ही चढ़े हैं, जिनके चलते तेजी
मिड और स्मॉल कैप अभी भी लाल निशान के नीचे
मिड और स्मॉल कैप अभी भी 20% से 30% नीचे
जुलाई-सितंबर में GDP में तेज गिरावट, 4.5% पर पहुंची
GDP को बूस्ट देने के लिए सरकार उठा रही कई कदम
बजट से उम्मीदें
1 फरवरी के बजट से इकोनॉमी को मिल सकता है बूस्ट
ग्रोथ के लिए बजट में सरकार कर सकती है कई प्रावधान
निवेशकों का सेंटीमेंट सुधारने के लिए हो सकते हैं इंतजाम
निवेशक क्या करे?
बाजार के मूड को देखकर रणनीति न बदलें
अपना मौजूदा निवेश जारी रखें
फाइनेंशियल प्लान के मुताबिक ही करें निवेश
ज्यादा बड़ी खरीदारी करें और निवेश न रोकें
अपने लक्ष्यों के मुताबिक निवेश बनाए रखें
नौकरी और कारोबार पर अपना फोकस रखें
हालातों पर नजर रखें, निवेश न रोकें
निवेश शुरू करने का है सही वक्त?
निवेश शुरू करने के लिए हर वक्त सही वक्त है
निवेश में अनुशासन से न भटकें, गोल याद रखें
लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखें
SIP के जरिये निवेश रखें, लक्ष्यों को न भूलें
सावधान रहें, लापरवाह नहीं
निवेश में सावधानी बरतें, लापरवाही से बचें
बाजार के उतार-चढ़ाव को देखकर निवेश न बदलें
बाजार की चाल पर नजर जरूर बनाए रखें
फाइनेंशियल प्लान के अनुसार ही रखें निवेश रणनीति
पोर्टफोलियो रिव्यू करने के बाद ही कोई बदलाव करें
सिर्फ बाजार की चाल देखकर निवेश खरीदें व बेचें न
08:41 PM IST