EPFO Nominee: घर बैठे खुद इस तरह बदल सकते हैं नॉमिनी, आसान है तरीका, जानें डीटेल्स
EPF nomination online: ईपीएफ खाताधारक बिना नॉमिनी के कुछ सुविधाओं का फायदा नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में हर खाताधारक को ईपीएफ अकाउंट से नॉमिनी का नाम जोड़ना जरूरी है.
EPFO की वेबसाइट पर जाकर करें यह काम
EPFO की वेबसाइट पर जाकर करें यह काम
EPF nomination online: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ मैंबर्स के लिए ई-नॉमिनेशन को जरूरी कर दिया गया है. ईपीएफ खाताधारक बिना नॉमिनी के कुछ सुविधाओं का फायदा नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में हर खाताधारक को ईपीएफ अकाउंट से नॉमिनी का नाम जोड़ना जरूरी है. इसके अलावा यदि कोई ईपीएफओ सदस्य चाहे तो वह मौजूदा नॉमिनी को बदल सकता है और नया नॉमिनी भी बना सकता है.
वहीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर खाताधारक कई कामों को आसानी से कर सकते हैं. इन कामों में नॉमिनी को एड करना भी शामिल है. इस वेबसाइट के जरिए ईपीएफओ सदस्य ईपीएफ, ईपीएस (EPF, EPS) नामांकन डिजिटल रूप से जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं वह अब बिना किसी पूछताछ के अपने आप ही नॉमिनी का नाम भी खुद घर बैठे बदल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPFO की वेबसाइट पर जाकर करें यह काम
ऑनलाइन PF नामांकन करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन करना होगा. फिर ‘Service’ में जाएं और ‘For Employees’ tab सिलेक्ट करना होगा. यहां Services में ‘Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)’ को चेक करने के बाद अपने UAN and Password से इसे लॉगिन करना होगा.
इस तरह कर सकते हैं E-nomination का रजिस्ट्रेशन
इसके बाद ‘Manage’ tab के अंदर ‘E-Nomination’ ऑप्शन का चयन करना होगा. फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करने के बाद ‘Add Family Details’ पर क्लिक करना होगा. रकम के कुल हिस्से को डिक्लेयर करने के लिए ‘Nomination Details’ पर क्लिक करना होगा. डिक्लरेशन के बाद ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक करते ही OTP पाने के लिए ‘E-sign’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा जिसका यहां यूज करना होगा. इस प्रक्रिया को पूरा करते ही EPFO पर आपका E-nomination रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
09:08 PM IST