बाजार बंद होने के बाद टू-व्हीलर कंपनी पर आई बड़ी खबर, मिला ₹605 करोड़ का GST नोटिस, जानें पूरा मामला
Hero Motocorp ने बताया है कि कंपनी को 3 अप्रैल को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 147 के साथ 143(3) के तहत छह असेसमेंट सालों के लिए 308.65 करोड़ और इसपर 296.22 करोड़ ब्याज का जुर्माना मिला है.
दोपहिया वाहनों की निर्माता ऑटो कंपनी Hero MotoCorp पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है. ऑटोमेकर को 605 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस थमाया गया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में गुरुवार को ये जानकारी दी. इस फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को ये नोटिस छह आकलन वर्षों (Assessment years) के लिए मिले हैं.
क्यों मिले हैं टैक्स नोटिस?
Hero Motocorp ने बताया है कि कंपनी को 3 अप्रैल को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 147 के साथ 143(3) के तहत छह असेसमेंट सालों के लिए 308.65 करोड़ और इसपर 296.22 करोड़ ब्याज का जुर्माना मिला है. इनमें FY14, FY15, FY16, FY17, FY18 और FY20 यानी AY 2013-14, 2017-18 और 2019-20 शामिल हैं. इन असेसमेंट सालों में कुछ डिसअलाउंस को लेकर ये नोटिस भेजे गए हैं.
कंपनी देगी चुनौती
कंपनी ने कहा है कि मैनेजमेंट का विचार है कि जो टैक्स डिमांड है वो बहुत ही अस्थिर है और इसका कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशन और दूसरी गतिविधियों पर कोई मौद्रिक प्रभाव पड़ने की कोई संभावना नहीं है. Hero MotoCorp ने ये भी कहा कि वो इस ऑर्डर के खिलाफ अपीलेट अथॉरिटी के खिलाफ चुनौती पेश करेगी और सुधार के लिए ऐप्लीकेशन डालेगी.
Hero MotoCorp Share Price
TRENDING NOW
Hero MotoCorp ने शेयर बाजार बंद होने के कुछ देर बाद ही स्टॉक एक्सचेंजेज़ पर नोटिस की फाइलिंग दी. अगर कंपनी के स्टॉक की बात करें तो आज के कारोबार में शेयर 0.66 पर्सेंट या 29.90 रुपये की गिरावट के साथ 4,526.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.
05:59 PM IST