सरकारी स्कीम: एकमुश्त ₹10 लाख का निवेश; मैच्योरिटी पर गारंटीड मिलेंगे ₹13.89 लाख, टैक्स भी बचेगा, देखें कैलकुलेशन
Government Scheme: सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित रहता है. साथ ही इसमें निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का भी फायदा मिलता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Government Scheme: सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित रहता है. साथ ही इसमें निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है. अगर आप भी निवेश के लिए सेफ और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. NSC अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्माल सेविंग्स स्कीम्स की खासियत यह है कि इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. वहीं, इसमें मल्टीपल अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का भी फायदा मिलता है.
NSC पर कितना मिल रहा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में अभी सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसे ब्याज की कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी पर ही होता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी 5 साल का है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप 1000 रुपये से NSC में निवेश करते हैं तो अगले 5 साल बाद आपको 1389.49 रुपये मिलेंगे. NSC अकाउंट कम से कम 1000 रुपये से खुलता है. वहीं, इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट तय नहीं है. स्कीम में 100 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं.
₹10 लाख जमा पर ₹13.89 लाख मिलेंगे
NSC कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्कीम में अगर एकमुश्त 10 लाख रुपये जमा किया जाए, तो 5 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल 13,89,493 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 3,89,493 रुपये की इनकम होगी. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किसी भी पोस्ट ऑफिस, जहां पर सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्ध हो, वहां से कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NSC अकाउंट देशभर में पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. कोई भी बालिग अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें ज्वाइंट अकाउंट के अलावा 10 साल के ज्यादा उम्र के बच्चों के माता-पिता या कानूनी गार्जियन सर्टिफिकेट खरीद सकता है. एनएससी में 5 साल के पहले विड्रॉल नहीं कर सकते हैं. कुछ विशेष परिस्थितियों में ही छूट है. सरकार स्माल सेविंग्स स्कीम पर 3 महीने बाद मिलने वाले ब्याज को रिवाइज करती है.
NSC के कुछ अन्य फीचर्स
- NSC को किसी भी भारतीय डाकघर से खरीदा जा सकता है.
- NSC को सभी बैंकों और NBFC द्वारा लोन के लिए कोलैटरल या सिक्योरिटी के रूप में स्वीकार किया जाता है.
- NSC को जारी होने से लेकर मैच्योरिटी डेट के बीच एक बार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है.
- निवेशक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकता है.
- ब्याज सालाना जमा किया जाता है लेकिन भुगतान मैच्योरिटी पर ही किया जाता है.
07:51 AM IST