सरकार ने इन सर्विसेज को लेकर किए बड़े ऐलान,जानिए आपकी जेब पर कैसे घटेगा बोझ
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown in India) का ऐलान किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते न तो लोग घर से निकल पा रहे हैं और न ही सरकारी और प्राइवेट कार्यालय ठीक से काम कर पा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए लोगों को राहत दी है. आइये जानते हैं ऐसी कौन सी राहत आपको मिली है जिससे आपकी आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ेगा.
सरकार के इन ऐलानों से आपकी जेब पर बोझ घटेगा (फाइल फोटो)
सरकार के इन ऐलानों से आपकी जेब पर बोझ घटेगा (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown in India) का ऐलान किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते न तो लोग घर से निकल पा रहे हैं और न ही सरकारी और प्राइवेट कार्यालय ठीक से काम कर पा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए लोगों को राहत दी है. आइये जानते हैं ऐसी कौन सी राहत आपको मिली है जिससे आपकी आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ेगा
हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस की तारीख बढ़ी
वित्त मंत्रालय की ओर से एक अप्रैल को अधिसूचना जारी करते हुए हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की रिन्यूअल तारीख को बढ़ा दिया गया है. सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल की तारीख 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है. ऐसे में 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच जिन बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम जमा होना था, अब उन्हें 21 अप्रैल 2020 तक दिया जा सकेगा. दरअसल बहुत से लोग लॉगडाउन के चलते ग्रेस पीरियड खत्म होने के बावजूद अपना प्रीमियम जमा करके पॉलिसी को रीन्यू नहीं जमा करा सके हैं.
एक महीने के लिए प्रीमियम जमा करने का टाइम मिला
LIC पॉलिसीधारकों को भी बीमा कंपनी ने बड़ी राहत दी है. LIC ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम जमा करने के ग्रेस पीरियड को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. इस मियाद को बढ़ाना जरूरी था क्योंकि आमतौर पर इस तरह की पॉलिसियों का रिन्यूअल नहीं कराने पर ये लैप्स हो जाती हैं. वैसे हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में रिन्यूअल के लिए ग्रेस पीरियड मिलता है. लेकिन, इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक कवर नहीं होता है. इस दौरान वह इलाज के खर्च पर कोई क्लेम नहीं कर सकता है. नियामक IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों से कहा कि वह पॉलिसी रिन्यूवल की तारीख 1 महीने बढ़ा दें. LIC ने प्रीमियम भरने की तारीख 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टैक्स बचाने का मौका मिला
अगर आप इनकम टैक्स बचाने के लिए पर्याप्त सेविंग नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए बड़ी राहत है. इनकम टैक्स बचाने के लिए सेविंग्स की तारीख को बढ़ा दिया गया है. फाइनेंशियल ईयर 2019-20 (Financial Year 2019-20) में Tax सेविंग का बड़ा मौका है.
सरकारी अधिकारियों को भी राहत
केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने Central Civil Services के Group A, B और C के अफसरों की APAR जारी करने की दूसरी तारीख जारी की है. आदेश के मुताबिक APAR 31 मई तक जारी हो जानी चाहिए और इसके बाद 1 महीने में अप्रैजल हो जाना चाहिए.
ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू करने की तारीख बढ़
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस लॉकडाउन के बीच एक्सपायर हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू की तारीख बढ़ा दी गई है. केंद्रीय परिवहन परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के परमिट और रजिस्ट्रेशन की वैधता अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है. मंत्रालय ने उन वाहनों के निबंधन की वैधता बढ़ाई है, जिसकी अवधि 1 फरवरी, 2020 के बाद खत्म हो गई थी.
06:09 PM IST