पॉलिसी एजेंट्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही बेच पाएंगे एक से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी
इंडिविजुअल एजेंट को एक से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनी के साथ जोड़ने का मकसद इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाना है. इससे ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट्स होने के बाद एजेंट भी ग्राहक को ज्यादा विकल्प ऑफर कर पाएंगे.
देशभर में लाखों लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाले एजेंट्स के लिए अच्छी खबर है. अब आने वाले दिनों में लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंट्स एक से ज्यादा कंपनियों की पॉलिसी बेच पाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इंश्योरेंस रेगुलेटर एक सेगमेंट में तीन-तीन एजेंट्स के नियम को मंजूरी दे सकता है. इंश्योरेंस कंपनियां और एजेंट्स एसोसिएशन भी मौजूदा एक कंपनी के एजेंट के नियम से बढ़ोतरी के पक्ष में हैं. बता दें कि हाल में भी इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कॉरपोरेट एजेंट्स और ब्रोकर्स के लिए नियमों में छूट दी. साथ ही 9 कंपनियों के साथ करार करने की भी मंजूरी दी है.
ग्राहकों के लिए पॉलिसी विकल्प बढ़ेंगे
इंडिविजुअल एजेंट को एक से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनी के साथ जोड़ने का मकसद इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाना है. इससे ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट्स होने के बाद एजेंट भी ग्राहक को ज्यादा विकल्प ऑफर कर पाएंगे. हालांकि, एक चिंता ये भी है कि इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने नॉन-लाइफ इंश्योरेंस में सभी सेगमेंट के कमीशन को 20 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद संभावना है कि अलग-अलग कंपनियां एक ही तरह के प्रोडक्ट्स पर अपने कारोबार के हिसाब से कमीशन तय कर सकती है. इससे एजेंट को जिस पॉलिसी में ज्यादा कमीशन होगा वहीं प्रोडक्ट ग्राहक को ऑफर करेगा.
2021 तक करीब 25 लाख एजेंट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की साल 2021 तक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में 24 लाख 55 हजार एजेंट्स हैं. हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस सेक्टर में कुल एजेंट्स की संख्या 14 लाख 22 हजार है.
03:13 PM IST