बच्चों की पढ़ाई के खर्च नहीं करेंगे परेशान, एक्सपर्ट्स के ये Tips कर देंगे हर मुश्किल आसान
Money Guru: बच्चों की पढ़ाई के महंगे खर्च का टेंशन नहीं करेगा आपको परेशान, अगर आपने मान ली एक्सपर्ट्स की ये कुछ जरूरी सलाह.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: आज के समय में बच्चों पर होने वाले खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां बात सिर्फ पढ़ाई की ही नहीं है, बच्चों के अन्य जरूरतों के लिए खर्चों की लागत बढ़ती जा रही है. बच्चों के स्कूलों, कॉलेजों की फीस की तो बात ही मत करिए. ये हर महीने के फिक्स्ड खर्चों में से एक है. ऐसे में अगर आपने समय रहते इन खर्चों की प्लानिंग नहीं की तो आने वाले समय पर आपको कई सारी दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत ही जरूरी है. आज हमारे एक्सपर्ट्स वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रुंगटा आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे.
बच्चों की पढ़ाई के अहम पड़ाव
- प्राइमरी-नर्सरी से 5वीं क्लास तक
- हाई स्कूल-छठवीं से 12वीं क्लास तक
- ग्रैजुएशन,पोस्ट ग्रैजुएशन(देश या विदेश में)
बच्चों की पढ़ाई की तैयारी
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
कैसे पूरी करें जिम्मेदारी?
नर्सरी एडमिशन से हायर एजुकेशन तक
पढ़ाई की प्लानिंग का पूरी गाइड#MoneyGuru में देखिए
'फीस का बोझ कैसे करें कम?'@rainaswati #AdmissionFees #Education #SchoolFees
https://t.co/rBCq2PjmlB
बच्चों की पढ़ाई में क्या-क्या शामिल?
- स्कूल फीस
- ट्रांसपोर्टेशन चार्ज
- किताबों का खर्च
- प्राइवेट ट्यूशन
- एक्स्ट्रा एक्टिविटीज
- डे-केयर फीस
पढ़ाई की प्लानिंग कैसे करें?
- नर्सरी,स्कूल फीस हो या हायर एजुकेशन,प्लान करें
- बच्चों की पढ़ाई का खर्च दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है
- अच्छी पढ़ाई और सुविधाओं के लिए ज्यादा खर्च
- बच्चों की पढ़ाई के लिए पहले से बचत करें
- एजुकेशन लोन लेने का विकल्प अंतिम रखें
बच्चों की पढ़ाई का बढ़ता खर्च
- पिछले 10 साल में CPI 6% पर रही है
- दूसरी ओर एजुकेशन इन्फ्लेशन 11-12% पर है
- महंगाई के मुकाबले पढ़ाई के खर्च में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज
- एजुकेशन इन्फ्लेशन मतलब पढ़ाई के बढ़ते खर्च से है
नर्सरी की फीस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चार्ज सालाना फीस
एडमिशन चार्ज ₹35,200
ट्यूशन फीस ₹1,38,000
एन्युअल चार्ज ₹36,665
________________________________
कुल सालाना फीस ₹2.09 लाख
(प्राइवेट स्कूल फीस-दिल्ली)
नर्सरी की पढ़ाई की कैसे करें तैयारी?
- फैमिली प्लानिंग के स्टेज से ही तैयारी करें
- नर्सरी की पढ़ाई शॉर्ट टर्म का लक्ष्य है
- म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP कर सकते हैं
- हर साल निवेश की रकम बढ़ाते जाएं
- लिक्विड फंड में भी पैसे डाल सकते हैं
हेमंत रुस्तगी के पसंदीदा फंड
ICICI Pru. Liquid Fund
Kotak Liquid Fund
ABSL Liquid Fund
चिल्ड्रन फंड में निवेश
- बच्चों के लिए चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड मौजूद
- ओपन एंडेड फंड की लॉक-इन अवधि 5 साल
- या बच्चे के 5 साल के होने पर मैच्योरिटी
- फंड में इक्विटी और डेट,दोनों का एलोकेशन
- चिल्ड्रन ओरिएंटिड फंड में 80C का लाभ
अंडर ग्रैजुएट कोर्स फीस
कॉलेज सालाना फीस
St. Stephen ₹45,890
SRCC ₹32,890
LSR ₹18,550
Hindu ₹19,450
DSE ₹33,560
(फी स्ट्रक्चर-DU Eco.Hons.)
MBA कोर्स की फीस
साल फीस
2003 ₹3 लाख
2013 ₹16.6 लाख
2023 ₹24.6 लाख
(2 साल का कोर्स)
पढ़ाई की मंहगाई@11%
साल अनुमानित फीस
2023 ₹24.6 लाख
2028 ₹41.4 लाख
2033 ₹69.8 लाख
2038 ₹1.17 करोड़
2043 ₹1.98 करोड़
(MBA कोर्स की फीस)
₹1000/महीने का निवेश
स्कीम रिटर्न 10 साल 15 साल
इक्विटी फंड 12% ₹2.32 लाख ₹5 लाख
EPF 8.15% ₹1.85 लाख ₹3.53 लाख
SSY 8% ₹1.84 लाख ₹3.48 लाख
FD 7% ₹1.74 लाख ₹3.18 लाख
PPF 7.10% ₹1.75 लाख ₹3.21 लाख
विदेश में पढ़ाई
- विदेश में यूनिवर्सिटी की सालाना फीस लाखों में
- कनाडा में पढ़ाई का खर्च सालाना ₹20 लाख तक
- US,UK में कोर्स का खर्च ₹30-₹40 लाख सालाना
- ऑस्ट्रेलिया में लगभग ₹11-₹25 लाख सालाना खर्च
विदेश में पढ़ाई की निवेश स्ट्रैटेजी
- विदेश की पढ़ाई का लक्ष्य लंबी अवधि का लक्ष्य
- इक्विटी और हाइब्रिड फंड में निवेश करें
- इंटरनेशनल फंड में भी SIP कर सकते हैं
- ग्लोबल फंड करेंसी डेप्रिसिशन का असर कम करेंगे
विदेश में पढ़ाई के लिए पैसे की प्लानिंग के टिप्स
- विदेश के खर्चों का बजट बनाएं
- मेडिकल इंश्योरेंस जरूर खरीदें
- स्टूडेट ट्रैवल पास का इस्तेमाल करें
- कैश की बजाए कार्ड से खरीदारी करें
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड बिल समय पर भरें
- प्री-पेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल करें
हेमंत रुस्तगी के पसंदीदा फंड
- Nippon Ind. Multicap Fund
- P Parikh flexi cap Fund
- Kotak Emer. Equity Fund
- HDFC Large&Midcap Fund
- Nippon Ind. US Equity Opp. Fund
- MOSL Nasdaq100 FoF
- MOSL S&P 500 Index Fund
एजुकेशन लोन में क्या है शामिल?
- स्कूल,कॉलेज और हॉस्टल की फीस
- लाइब्रेरी और लेबोरेट्री की फीस
- किताबें, लैपटॉप, इक्विपमेंट का खर्च
- विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च
- स्टडी टूर, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस का खर्च
कैसे मिलेगा एजुकेशन लोन ?
- लोन लेने के लिए को-एप्लीकेंट होना ज़रूरी
- माता-पिता,भाई-बहन,पति-पत्नी हो सकते हैं को-एप्लीकेंट
- प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई के लिए लोन आसानी से मिलता है
- बैंक की ब्याज दरें देखें, प्रोसेसिंग फीस की जानकारी लें
- शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए एजुकेशन लोन नहीं मिलता है
एजुकेशन लोन पर टैक्स का फायदा
- 80E के तहत टैक्स बेनेफिट
- लोन रीपेमेंट पर टैक्स छूट का फायदा 8 साल तक
- कई सालों का ब्याज 1 साल में भरा तो उसी साल टैक्स छूट
बच्चों के लिए इंश्योरेंस
- बच्चे को माता-पिता के हेल्थ इंश्योरेंस में करें शामिल
- बच्चे के लिए अलग से हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी नहीं
- बच्चे की सुरक्षा के लिए टर्म कवर ले सकते हैं
- मेडिक्लेम इंश्योरेंस में बच्चे का नाम भी जोड़ लें
- बच्चे के होने से पहले कर्ज मुक्त हो जाएं तो बेहतर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:05 PM IST