टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपनी कमाई को लेकर खोले राज, बताया कहां किया था पहला इंवेस्टमेंट
देबिना ने पति-पत्नी और वो, चीड़िया घर, नच बलिये, खतरों के खिलाड़ी समेत दर्जनों सीरियल में अहम भूमिकाएं अदा की है.
टीवी के पर्दे पर मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत अदाकर देबिना बनर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. देबिना ने 2008 में आए टीवी सीरियल रामायण में सीता की भूमिका अदा की थी और उनके पति गुरमीत चौधरी श्रीराम की भूमिका में नजर आए थे. तभी से देबिन टीवी की एक पसंदीदा कलाकार बन गईं. हालांकि देबिना ने जया टीवी के मायावी सीरियल में शक्ति को रोल से टीवी पर एंट्री मारी थी.
रामायण में सीता के किरदार में मिली शौहरत के बाद देबिना ने पति-पत्नी और वो, सब टीवी पर चीड़िया घर (मयूरी), जोर का झटका, स्टार या रॉकस्टार, नच बलिये, खतरों के खिलाड़ी, नादानियां, यम हैं हम, कपिल शर्मा शो, संतोषी मां, तोलानीरामा समेत दर्जनों टीवी सीरियल में अहम भूमिकाएं अदा की हैं. टीवी के अलावा बड़े पर्दे पर भी देबिना इंडिया बाबू और खामोशियां जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. देबिना एक कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर और मॉडल भी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहली कमाई पोस्ट ऑफिस में इंवेस्ट की
देबिना ने बताया कि कॉलेज टाइम में वह फैशन शो में हिस्सा लेने लगी थी. और एक मॉडलिंग इवेंट में उन्हें पहली कमाई का चेक मिला था. अपनी मेहनत से कमाए पहले चेक को देबिना ने अपने पिता को दे दिया. बेटी की कमाई का फल देखकर उनके पिता बहुत खुश हुए और इस चेक उन्होंने पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इंवेस्ट कर दिया.
My first paycheck was invested in the post office scheme by my dad pic.twitter.com/IBSLuBy2jv
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 29, 2018
कोलकाता में सबसे महंगी शॉपिंग
सबसे महंगी शॉपिंग के बारे में देबिना बनर्जी ने बताया कि अबतक की सबसे महंगी शॉपिंग खुद उन्होंने नहीं बल्कि उनके पति गुरमीत चौधरी ने की है. खासबात ये है कि यह शॉपिंग विदेश में नहीं बल्कि कोलकाता के एक बाजार से की गई थी. बता दें कि देबिना कोलकाता से ही संबंध रखती हैं. देबिना ने बताया, 'यह गिफ्ट इतना शानदार था कि मैं इसे देखते ही झूम उठी.'
भाई है फाइनेंशियल एडवाइजर
देबिना बनर्जी ने बताया कि वैसे तो अपनी कमाई को वह खुद ही मैनेज करती हैं. लेकिन उनका एक भाई बैंक में फाइनेंशियल एडवाइजर हैं, और वह समय-समय पर देबिना को पैसा कहां और कैसे इंवेस्ट करना, इसकी सलाह देते रहते हैं. देबिना अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा शेयर्स, म्यूचुएल फंड और प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करती हैं.
भविष्य के बचत जरूरी
पैसे को लेकर देबिना का मानना है कि पैसा हाथ का मैल है, आता है और चला जाता है. इसलिए अगर आपने इसे पूरी समझदारी ने इंवेस्ट नहीं किया तो यह आपकी मेहनत का होने के बाद भी आपके हाथ नहीं लगेगा. इसलिए समझदारी इसी में है कि भविष्य के लिए बचत करके चला जाए, सारी कमाई आज पर ही ना लुटाई जाए.
जब इंवेस्टमेंट में हुई गलती
इसके अलावा सारी कमाई को एक ही जगह इंवेस्ट ना करें. अपने पैसे को अलग-अलग जगहों पर निवेश करें, ताकि अगर किसी एक जगह पर नुकसान हो तो कम झटका लगे. देबिना का मानना है कि प्रॉपर्टी में निवेश करना सबसे अच्छा रहता है. इससे पैसा सुरक्षित रहता है और यह एक अच्छा रिटर्न भी देता है.
और हां, उस प्रॉपर्टी में इंवेस्ट बिल्कुल भी ना करें जो निर्माणाधीन हो और उसका निर्माण कार्य रुका हुआ हो. देबिना ने बताया कि 8 साल पहले उन्होंने एक ऐसी ही प्रॉपर्टी में इंवेस्ट किया था, जो कि अभी तक वहीं है. और अभी उसमें कितना और समय लगेगा, कहा नहीं जा सकता.
03:46 PM IST