Financial Planning में पुरुषों से कितनी अलग हैं महिलाएं, निवेश के पहले किन बातों का रखती हैं ध्यान, सर्वे में आया सामने
Money Guru: कोरोना के बाद से लोगों के निवेश करने का तरीका काफी हद तक बदल गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि महिलाएं निवेश करने के पहले किन बातों का ध्यान रखती हैं.
Money Guru: कोरोना महामारी के बाद पिछले 2-3 साल में लोगों के निवेश का तरीका काफी हद तक बदला है. कई रिपोर्ट्स में भी इसकी जानकारी मिलती है. जैसे AMFI के महीने-दर-महीने के जो आंकड़ें आते हैं, वे दर्शाते हैं कि पहले के मुकाबले लोग ज्यादा निवेश कर रहे हैं. लोगों की रूचि भी म्युचूअल फंड जैसे निवेश के टूल्स में बढ़ी है. इसके साथ ही DSP Winvestor Pulse 2022 के आंकड़ें भी बताते हैं कि पुरुषों और महिलाओं के निवेश के तरीकों में काफी बदलाव आया है. महिलाएं अपने निवेश के फैसले खुद लेने लगी हैं, लेकिन अभी भी उनकी भागीदारी पुरुषों के मुकाबले कुछ कम है. आइए फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी और DSP MF में SVP कन्ज्यूमर मार्केटिंग अभीक सान्याल से जानते हैं निवेश के इन ट्रेंड्स का क्या असर होने वाला है.
निवेश के फैसले
- 65% पुरुष खुद लेते निवेश के फैसले
- सिर्फ 44% महिलाएं लेती हैं निवेश के फैसले
- निवेश के फैसले में पति की ज्यादा भागीदारी
- महिलाएं अपने पति से लेतीं वित्तीय सलाह
- पुरुष अपने पिता से करते फाइनेंशियल मशविरा
- निवेशकों की पहली पसंद पुरुष सलाहकार
क्या कहता है निवेश का ट्रेंड?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
क्या है महिलाओं का फाइनेंशियल प्लान?
पुरुषों का किन लक्ष्यों पर ज्यादा ध्यान?
निवेशकों की नब्ज का पूरा विश्लेषण
आज #MoneyGuru पर देखिए #MutualFund बना बेस्ट फ्रेंड@rainaswati | @PrableenBajpai | @dspmf https://t.co/DqUp248XTC
निवेश की सीख
- 21% पुरुषों ने खुद से शुरु समझकर किया निवेश
- 21% महिलाएं- पति से मिली निवेश की सीख
- पुरुषों को निवेश की पहली सीख अपने पिता से
- बेटे और बेटी को अलग-अलग निवेश की सीख का रुझान
कोविड के बाद बढ़ा निवेश
- पुरुष और महिला निवेशकों के निवेश में वृद्धि
- 45% निवेशक पहले से ज्यादा निवेश कर रहे
- पैसों की अहमियत निवेश की बड़ी वजह
- बाजार में बढ़ता अवसर निवेश का बड़ा कारण
- फाइनेंस ऐप्स ने लोगों को दी सहूलियत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ा SIP निवेश
- म्यूचुअल फंड में ₹6.05 करोड़ के SIP अकाउंट
- नवंबर में SIP निवेश 13,306 करोड़ का रहा
- अक्टूबर में 13,041 करोड़ का निवेश आया था
- मई-सितंबर तक SIP के आंकड़े ₹12 हजार करोड़ के ऊपर
- 2022-23 में नवंबर तक निवेश का आंकड़ा ₹1 लाख करोड़
निवेश का फोकस
- महिलाओं के लिए सुरक्षा,स्थिरता,अनुशासन सबसे जरूरी
- पुरुषों को निवेश में ज्यादा जोखिम लेना पसंद
- महिलाओं को झुकाव FD,पोस्टल डिपॉजिट,बॉन्ड की ओर
- ज्यादातर पुरुष स्टॉक मार्केट, MF में निवेश करते पसंद
टॉप लक्ष्य
- बेहतर लाइफस्टाइल
- टेंशन फ्री रिटायरमेंट
- बच्चों की पढ़ाई
- मेडिकल खर्चे
- ट्रैवलिंग
- कर्ज मुक्त जिंदगी
- घर खरीदना
- अपना बिजनेस
निवेश का लक्ष्य
- दोनों वर्गों के लिए आर्थिक स्थिरता सबसे जरूरी
- पुरुषों का हाई रिटर्न और रिटायरमेंट पर ध्यान
- कर्ज मुक्त जिंदगी पुरुषो की प्राथमिकता
- महिलाओं में बच्चों की पढ़ाई बड़े लक्ष्यों में शामिल
- महिलाओं की नया घर खरीदने में ज्यादा रुचि
- दोनों वर्गों में महंगाई,टैक्स सेविंग निवेश भी प्रमुख लक्ष्य
निवेश में क्या जरूरी?
- एसेट एलोकेशन पर ध्यान दें
- सही एसेट एलोकेशन से पोर्टफोलियो रिटर्न बढ़ेगा
- PPF, EPF, बैंक डिपॉजिट, MF में स्ट्रैटेजिक निवेश करें
- एसेट एलोकेशन रिस्क प्रोफाइल,उम्र देखकर करें
कैश कहां हो रहा खर्च?
- पुरुष स्टॉक मार्केट, MF में लगा रहे अतिरिक्त रकम
- नई टेक्नोलॉजी, कर्ज चुकाने में पुरुषों की प्राथमिकता
- महिलाओं की नये कपड़े, घर संवारने में दिलचस्पी
- घूमने-फिरने पर भी हो रहा पैसों का इस्तेमाल
अलग लक्ष्यों के लिए प्लान
- बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट आदि के लिए अलग प्लान
- पढ़ाई में महंगाई के साथ एजुकेशन इन्फ्लेशन भी जोड़ें
- करेंसी डेप्रिसिएशन पढ़ाई की प्लानिंग में जरूरी
- इक्विटी,डेट के तालमेल से पोर्टफोलियो बनाएं
09:26 PM IST