Published: 10:22 AM, Oct 24, 2023 | Updated: 10:30 AM, Oct 24, 2023
अगर नौकरी के दौरान कर्मचारी की मौत हो जाए, तो पेंशन का लाभ उसके परिवार के सदस्यों को दिया जाता है. इस स्थिति में विधवा पेंशन, बाल पेंशन और अनाथ पेंशन दी जाती है. यहां जानिए EPS-95 Scheme के तहत पेंशन के नियम.