E-Nomination Benefits: ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताएं ई-नॉमिनेशन के कई लाभ, ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन
Benefits of Filing E-Nomination: ईपीएफओ अपने अकाउंट होल्डर को कई तरह की सुविधाएं देता है. जिनमें एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने की भी सुविधा है.
ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताएं ई-नॉमिनेशन के कई लाभ
ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताएं ई-नॉमिनेशन के कई लाभ
Benefits of Filing E-Nomination: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्वीट कर ई-नॉमिनेशन के कई फायदे बताए हैं. EPFO ने बताया कि इसके कई फायदे हैं जिसमें अकाउंट होल्डर की मौत होने पर दावे का ऑनलाइन निपटान से लेकर, तेज ऑनलाइन सेवाओं के साथ 7 लाख रुपये तक का बीमा का लाभ मिलता है. ईपीएफओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से ई-नामांकन दर्ज करने के कई लाभ बताए हैं.
Benefits of filing e-Nomination.#EPF #SocialSecurity #eNomination #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/vvMszwbunq
— EPFO (@socialepfo) September 26, 2022
ई-नामांकन फाइल करने के फायदे
- सदस्य की मृत्यु पर क्लेम का ऑनलाइन सेटेलमेंट.
- क्लेम का पेपरलेस और त्वरित निपटान.
- पात्र नामांकित व्यक्ति के लिए पीएफ, पेंशन व बीमा (7 लाख रुपये तक का) ऑनलाइन भुगतान.
नॉमिनी बदलने की भी सुविधा
E-Nomination के बाद आपको नॉमिनी बदलने की भी सुविधा मिलेगी. ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन का अभियान शुरू किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगठन ने ऐसा प्रावधान किया है कि यदि कोई व्यक्ति ई-नॉमिनेशन नहीं करता है तो उसे कई सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी. जिसमें पीएफ बैलेंस चेक करने से इंश्योरेंस कवर का लाभ तक है.
बना सकते हैं एक से अधिक नॉमिनी
E-Nomination का एक यह भी फायदा है कि आप एक से अधिक नॉमिनी ऐड कर सकते हैं. इसके साथ ही अकाउंट होल्डर यह भी तय कर सकता है कि किस नॉमिनी को लाभ का कितना हिस्सा मिलेगा.
ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन
- ऑफिशियल वेबसाइट, epfindia.gov.in पर जाएं.
- अपने यूएएन और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें.
- मैनेज सेक्शन (Manage Section) में एंटर करें और ई-नॉमिनेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब नॉमिनी का नाम, फोटो और अन्य जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें.
- एक से अधिक नॉमिनी जोड़ने के लिए ऐड न्यू बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके बाद, सेव फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें.
01:17 PM IST