अभिषेक! क्या तुमने ई-नॉमिनेशन फाइल किया? निधि के जरिए EPFO ने समझाए जबरदस्त फायदे, पढ़ें ये ट्वीट
पीएफओ ने ट्वीट के जरिए बताया है कि किस तरह ई-नॉमिनेशन से आपके परिवार को मदद मिलती है. अगर आपने भी अब तक ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है, तो यहां जानिए इसका पूरा प्रोसेस.
अभिषेक! क्या तुमने ई-नॉमिनेशन फाइल किया? निधि के जरिए EPFO ने समझाए जबरदस्त फायदे, पढ़ें ये ट्वीट (Reuters)
अभिषेक! क्या तुमने ई-नॉमिनेशन फाइल किया? निधि के जरिए EPFO ने समझाए जबरदस्त फायदे, पढ़ें ये ट्वीट (Reuters)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने करीब छह करोड़ सब्सक्राइर्ब्स को समय-समय पर तमाम सुविधाओं की जानकारी देता रहता है. इस बार ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास चित्र के जरिए एक बार फिर से लोगों को जागरुक किया है और ई-नामांकन के तमाम फायदे बताए हैं. ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में अभिषेक और निधि की बातचीत के जरिए बताया है कि किस तरह ई-नॉमिनेशन से आपके परिवार को मदद मिलती है.
पोस्ट में बताया गया है कि निधि अभिषेक से पूछती है कि क्या तुमने ई-नाॅमिनेशन फाइल किया है? अभिषेक का उत्तर मिलता है नहीं, तब निधि उसको ई-नामांकन के फायदे बताती है और कहती है कि ईपीएफओ अकाउंट होल्डर की मौत होने की स्थिति में मृतक के परिवार को पीएफ, पेंशन, और ईडीएलआई दावों का बहुत तेजी और आसानी से कागज रहित ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट किया जा सकता है. इससे परिवार को काफी मदद मिलती है. तो अगर अभिषेक की तरह आपने भी अब तक ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है, तो यहां जानिए इसका पूरा प्रोसेस.
ई-नामांकन दर्ज करने के लाभ#EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/xJz64cVFU4
— EPFO (@socialepfo) October 14, 2022
TRENDING NOW
ई-नॉमिनेशन फाइल करने का तरीका
STEP-1: इसके लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं. इस वेबसाइट पर आपको सर्विसेज का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें और फॉर एंप्लॉई के ऑप्शन पर जाएं.
STEP-2: इसके बाद आपको मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें. इसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग-इन कर लें.
STEP-3: लॉग-इन करने के बाद मैनेज टैब पर जाएं और ई-नॉमिनेशन को क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल्स का ऑप्शन आएगा. अब सारी डिटेल्स को भरें और सेव का ऑप्शन क्लिक करें.
STEP-4: अगले स्टेप में Yes को क्लिक करके फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करें और अपने नॉमिनी की डिटेल भरें. एक से ज्यादा नॉमिनी बनाने के लिए Add के विकल्प को क्लिक करें और नॉमिनी की जानकारी भरें.
STEP-5: इसके बाद नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें और किसको कितनी राशि देनी है, वो डिसाइड करें और सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
फिर ई-साइन पर क्लिक करके ओटीपी जनरेट करें. इससे आपके आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे सबमिट करें. इस प्रॉसेस के साथ आपका ई नॉमिनेशन घर बैठे ही फाइल हो जाएगा.
11:02 AM IST