65 लाख पेंशनरों के खाते में समय पर क्रेडिट होगी पेंशन, Lockdown का नहीं होगा असर
पेंशनरों को मार्च 2020 की पेंशन सही समय पर मिलेगी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) के तहत आने वाले 65 लाख पेंशनभोगियों को समय पर मंथली पेंशन देने का निर्देश दिया है.
पेंशनरों को मार्च 2020 की पेंशन सही समय पर मिलेगी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) के तहत आने वाले 65 लाख पेंशनभोगियों को समय पर मंथली पेंशन देने का निर्देश दिया है.
EPFO हर महीने EPS के तहत 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान करता है. श्रम मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में बंद (Lockdown) की घोषणा की गई है.
मौजूदा स्थिति में पेंशनभोगियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिये केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (CPFC) ने EPFO के 120 क्षेत्रीय कार्यालयों को पेंशनभोगियों के ब्योरे और पेंशन राशि 25 मार्च 2020 तक मिलान करने और सृजन करने को कहा है.
सीपीएफसी ने यह भी कहा है कि पेंशन बैंकों को पहले ही भेजा जाना चाहिए ताकि पेंशनभागियों की मासिक पेंशन समय पर भुगतान हो सके.
TRENDING NOW
ईपीएफओ ईपीएस के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी डिपोजिट लिंक्ड बीमा योजना का संचालन करता है. इसके अंशधारकों की संख्या 6 करोड़ से अधिक है जिन्हें भविष्य निधि, समूह बीमा और पेंशन का लाभ मिलता है.
09:33 AM IST