EPFO ने जारी किया अलर्ट, इस बात का रखें ध्यान नहीं तो खाते से गायब हो जाएंगे पैसे
अगर आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation, EPFO) की वेबसाइट से कोई मैसेज आया है या कोई जानकारी मांगी गई है तो ऐसे मेल या मैसेज पर बिलकुल भी कोई प्रतिक्रिया न दें. दरअसल इस तरह के मैसेज या मेल भेजकर आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है. EPFO ने अपनी वेबसाइट के जरिए अपने मेम्बर्स को सतर्क किया है कि वो इस तरह की ठगी के प्रयास से बच सके.
EPFo ने ग्राहकों को किया अलर्ट, इस तरह के मेल या मैसेज से रहें सावधान (फाइल फोटो)
EPFo ने ग्राहकों को किया अलर्ट, इस तरह के मेल या मैसेज से रहें सावधान (फाइल फोटो)