COVID के नए वेरिएंट पर अलर्ट! क्यों रखना चाहिए Emergency Fund? एक्सपर्ट से समझें कहां-कितना रिजर्व रखना जरूरी
Emergency Fund: एक्सपर्ट कहते हैं कि हर नौकरीपेशा, प्रोफेशनल को एक इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए. इससे इमरजेंसी के समय काफी मदद मिलती है. अब यह अहम सवाल है कि इमरजेंसी फंड क्या है, यह कितना, किस रूप में और कहां होना चाहिए.
(Representational image)
(Representational image)
Emergency Fund: कोविड (Covid) के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के नए सब-वेरिएंट BF.7 के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. भारत में नए ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट के केस सामने आए हैं. सरकार की तरफ से देशवासियों को अलर्ट करते हुए कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी गई. इससे पहले, हमने देखा कि लोगों को कोविड महामारी की पिछली वेव्स के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के साथ-साथ अचानक आर्थिक दिक्कतें भी उठानी पड़ी. इसलिए यह जरूरी है कि हमें अपनी तैयारी ऐसी रखनी चाहिए कि अचानक आने वाली आर्थिक दिक्कतों से भी निपटा जा सके. एक्सपर्ट कहते हैं कि हर नौकरीपेशा, प्रोफेशनल को एक इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए. इससे इमरजेंसी के समय काफी मदद मिलती है. अब यह अहम सवाल है कि इमरजेंसी फंड क्या है, यह कितना, किस रूप में और कहां होना चाहिए. आइए जानते हैं इन जरूरी सवालों के जवाब...
इमरजेंसी फंड क्या है (What is Emergency Fund)
BPN फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है कि इमरजेंसी फंड एक ऐसा रिसोर्स है, जिसे फाइनेंशियल गोल के लिए लॉन्ग टर्म सेविंग्स को बिना डिस्टर्ब किए अचानक पड़ने वाली जरूरत या इमरजेंसी की खातिर अलग से रखा जाता है. यानी, यह एक ऐसा फंड है, जो आपको अचानक पड़ने वाली जरूरत के समय काम आता है.
उनका कहना है, अगर आप इमरजेंसी फंड का प्रावधान रखते हैं, तो यह आपको टेंशन फ्री रखने में मदद करता है. साथ ही साथ आपकी लॉन्ग टर्म की इन्वेस्टमेंट भी बनी रहती है.
कितना होना चाहिए इमरजेंसी फंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MoneyFront के को-फाउंडर एंड सीईओ मोहित गांग का कहना है, मनी मैनेजमेंट की यह बेस्ट प्रैक्टिस है कि आपको इमजरेंसी फंड जरूर रखना चाहिए. आमतौर पर आपकी मंथली इनकम जिनती है, उतनी कम से कम 6 महीने की रकम इमरजेंसी फंड में होनी चाहिए. .
अमित निगम कहते हैं, इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए, यह आपके खर्चों पर निर्भर करता है. आमतौर पर आपके 3-6 महीने के रेगुलर खर्चों के बराबर की रकम आपके इमरजेंसी फंड में होनी चाहिए.
किस फॉर्म में होना चाहिए Emergency Fund
अमित निगम का कहना है कि इमरजेंसी फंड हमेशा लिक्विड फॉर्म में होना चाहिए. यह लिक्विड म्यूचुअल फंड या सेविंग्स बैंक अकाउंट में हो सकता है. जिससे कि जरूरत के समय आप आसानी से पैसे का इस्तेमाल कर सके. जब भी आप इमरजेंसी फंड की प्रोविजनिंग करें, यह हमेशा ध्यान रखें कि उस डिपॉजिट या निवेश पर कितना रिटर्न मिल रहा है या मिलेगा, यह आपकी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए.
मोहित गांग कहते हैं, इमजरेंसी फंड हमेशा स्विपेबल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर लिक्विड फॉर्म या मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स में रखना चाहिए, ताकि आप आपात स्थिति में तुरंत इस्तेमाल कर सके
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST