अब Pension की टेंशन को कहे टाटा-बाय, बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी दिक्कतें दूर करेगी ये स्पेशल स्कीम
Donate-a-Pension Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Scheme) के तहत ‘डोनेट-ए-पेंशन’ (Donate-a-Pension) स्कीम शुरू की गई है. नीचे जानिए इसके फायदे से जुड़ी जानकारी
Donate-a-Pension Scheme: केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने सहायक कर्मचारियों की पेंशन बनाने और उसमें योगदान देने के लिए इस हफ्ते बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री श्रम योजना के तहत डोनेट ए पेंशन कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस स्कीम के अंडर आप तत्काल सपोर्ट स्टाफ जैसे घरेलू कामगार, ड्राइवर, हेल्पर आदि के प्रीमियम योगदान को दान कर सकते हैं.
भूपेंद्र यादव ने बताया कि, 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Scheme) के तहत ‘डोनेट-ए-पेंशन’ (Donate-a-Pension) स्कीम शुरू की गई है.' उन्होंने बताया कि, '7 मार्च से ये स्कीम शुरू हो गई है, जो की 13 मार्च तक चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे मिलेगी ये सुविधा
भुपेंद्र यादव ने ट्वीट कर बताया कि, मैंने अपने घर पर माली को पेंशन दान देकर डोनेट-ए-पेंशन प्रोग्राम की शुरुआत की. ये प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम के तहत एक पहल है.' उन्होंने बताया कि, 'भारत सरकार के श्रम मंत्रालय की ओर से आईकॉनिक सप्ताह की शुरूआत हो रही है. इसके तहत एक स्कीम ‘डोनेट ए पेंशन’ शुरू की गई है. इसमें देश के असंगठित क्षेत्र में जो श्रमिक है, उनके लिए ई-श्रम रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है.'
कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा
इस योजना का लाभार्थी असंहठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक उठा सकता है. घर पर काम करने वाले या फिर स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा कामगार, मोची, कूड़ा वाला, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर के अलावा भी कई लोग इसका फायदा उठा सकते हैं.
12:17 PM IST