Demat Account: दो डीमैट अकाउंट हैं तो ऐसे कर सकते हैं दूसरे अकाउंट में शेयर ट्रांसफर, आसान है पूरा प्रोसेस
Demat account: शेयर को एक ही डीमैट खाते (Demat account) में रखने से निवेशकों को इन्वेस्टमेंट और रिटर्न का जायजा लेने में आसानी होती है. एक डीमैट खाते से शेयर दूसरे में ट्रांसफर करना बेहद आसान है.
Demat account: डीमैट अकाउंट इन दिनों काफी चर्चा में है. चर्चा का कारण है ज़ी बिज़नेस का सबसे बड़ा ऑपरेशन डीमैट डाका. ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम ने उन परतों को खोला जिनमें हैकर्स आपके डीमैट अकाउंट को हैक करके अच्छे शेयरों के बदले पेनी स्टॉक्स को बदल रहे हैं. साथ ही सौदे भी काटे जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अगर आपके पास दो डीमैट अकाउंट है और आपके किसी एक अकाउंट में संदिग्ध ट्रांजैक्शन होता है तो अपने शेयर्स को तुरन्त दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लें. वहीं, अगर आप एक ही अकाउंट रखना चाहते हैं तो भी दूसरे अकाउंट में शेयर्स को ट्रांसफर करके उसे बंद कर सकते हैं.
ऑफलाइन मोड से ट्रांसफर करें शेयर्स
NSDL और CDSL जैसे डिपॉजिटरीज के साथ आप शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया को ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (DIS) की जरूरत पड़ेगी. इस फॉर्म में ट्रांसफर किए जाने वाले शेयरों का ISIN नंबर, कंपनी का नाम और जहां इन्हें ट्रांसफर किया जा रहा है उस डीमैट अकाउंट और उसका DP Id दर्ज करना होगा. इस फॉर्म को पुराने वाले ब्रोकर के ऑफिस में आगे के प्रोसेस के लिए जमा कराना होगा. इसके बाद आपके शेयर्स ट्रांसफर हो जाएंगे.
ऐसे करें ऑनलाइन ट्रांसफर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर आपका डीमैट अकाउंट CDSL के साथ हैं तो आप शेयर ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, जिसका नाम है 'इजीएस्ट' प्लेटफॉर्म. इसके लिए आपको सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट https://web.cdslindia.com/myeasi/Home/Login लिंक का इस्तेमाल करके रजिस्टर करना होगा. जिस डीमैट खाते में शेयरों को ट्रांसफर करना है, उसे जोड़ना होगा. एक बार अकाउंट के सफलतापूर्वक जुड़ जाने के बाद आप 24 घंटे बाद पुराने डीमैट अकाउंट से नए में प्रतिभूतियां ट्रांसफर कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
1. शेयर ट्रांसफर होने से ओनरशिप में कोई भी बदलाव नहीं होता है
2. शेयर ट्रांसफर करने पर कैपिटल गेंस का मामला नहीं बनता है.
3. ट्रांसफर रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के लिए ब्रोकर फीस की मांग कर सकते हैं.
06:41 PM IST