Crorepati Calculator: सिर्फ ₹200 रोज बचाकर बन जाएं 4.21 करोड़ के मालिक, जानें कैसे
अक्सर निवेशक करोड़पति बनने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना चाहते. निवेशकों को जल्दी रिटर्न चाहिए होता है. साथ ही यह भी ध्यान रखना होता है कि बचत के चक्कर में कहीं महीने का बजट का न बिगड़ जाए.
खासकर भारतीय निवेशक की पहली पसंद इक्विटी फंड में निवेश की रहती है.
खासकर भारतीय निवेशक की पहली पसंद इक्विटी फंड में निवेश की रहती है.
करोड़पति बनने का सपना कौन नहीं देखता. लेकिन, करोड़पति बनना आसान भी नहीं होता. क्योंकि, करोड़पति आपको सिर्फ सैलरी का बिजनेस से बनाया गया पैसा नहीं बनाता. बल्कि आपकी बचत आपको करोड़पति बनाती है. इसलिए जरूरी है सही समय पर सही जगह निवेश किया जाए. इसके लिए रणनीति भी बनाना जरूरी है.
अक्सर निवेशक करोड़पति बनने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना चाहते. निवेशकों को जल्दी रिटर्न चाहिए होता है. साथ ही यह भी ध्यान रखना होता है कि बचत के चक्कर में कहीं महीने का बजट का न बिगड़ जाए. यही वजह है कि आज के दौर में निवेश के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इंस्ट्रूमेंट म्यूचुअल फंड SIP है.
निवेशकों की पहली पसंद
खासकर भारतीय निवेशक की पहली पसंद इक्विटी फंड में निवेश की रहती है. इस SIP ऑप्शन में मंथली बेसिस पर आपको लंबी अवधि में निवेश करना है. जैसे PPF और दूसरे डेट फंड में आप निवेश करते हैं वैसे ही यहां पैसा लगाएं, तो रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा. इक्विटी फंड वाली SIP में बिल्कुल PPF की तरह ही निवेश करना होता है. लेकिन, लॉन्ग टर्म में देखें तो रिटर्न कहीं ज्यादा मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एक्सपर्ट्स भी मानते हैं जरूरी
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने ज़ी बिज़नेस के शो मनी गुरु में SIP निवेश के फायदे बताए. म्यूचुअल फंड निवेशकों को SIP रूट के जरिए ही निवेश करना चाहिए क्योंकि, यहां से मंथली बजट संभालने में मदद मिलती है. इसके अलावा, जो लोग अपने करियर के शुरुआती फेज में हैं. उनके पास निवेश के लिए एकमुश्त बड़ी राशि नहीं होगी, लेकिन लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए वो बड़ा फायदा ले सकते हैं. मैच्योरिटी पर एक बड़ी राशि हासिल करने के लिए अपना लक्ष्य तैयार कर सकते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए SIP बेहतर विकल्प है.
कैसे और कितना करें निवेश?
इस ऑप्शन में अगर निवेशक लॉन्ग टर्म मतलब 30 साल के लिए निवेश करता है तो उसे लगभग 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. अगर मान लिया जाए कोई व्यक्ति SIP में 30 साल के लिए निवेश करता है और 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, ऐसे निवेशक को मैच्योरिटी पर 4.21 करोड़ रुपए का अमाउंट मिलेगा. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना 200 रुपए SIP के लिए निकाल लें और 6000 रुपए का मंथली निवेश होना चाहिए.
04:59 PM IST