Crorepati Tips: रोज के फिजूल खर्चे को बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, बस एक काम से हो जाएंगे अमीर- समझिए खास फॉर्मूला
How to become Crorepati: अगर रोज औसतन 5 सिगरेट पीते हैं, तो इसका अनुमानित खर्च 100 रुपए मान लें तो 30 दिन में कुल सिगरेट पर होने वाला खर्च 3000 रुपए तक पहुंच सकता है. अब अगर इसी खर्च को सिगरेट के बजाय SIP के जरिए निवेश में बदल दें तो बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सकता है.
Crorepati Formula: करोड़पति बनने का सपना हर किसी है. इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन करोड़पति बनने का सपना (Crorepati Dreams) कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं. वैसे अगर सही रणनीति हो तो कोई भी लक्ष्य आसान है. चाहे वो करोड़पति बनने का सपना ही क्यों न हो. करोड़पति बनने के लिए जरूरत है अनुशासित फाइनेंशियल प्लानिंग की. अगर रोजमर्रा के खर्च में कटौती (SIP Investment) की जाए और सही निवेश किया जाए तो आपका सपना पूरा हो सकता है. जैसे अगर आप सिगरेट पीते हैं तो इस आदत को छोड़कर आप स्वास्थ्य के साथ -साथ वित्तीय स्थिति को भी मजबूत बना सकते हैं.
फिजूल खर्च घटाकर बनें करोड़पति
अगर आप रोजाना फिजूल का खर्च करते हैं तो केवल 100 रुपए की बचत कर आप करोड़पति बन सकते हैं. बचत के लिहाज से देखें तो 30 दिन में आप करीब 3000 रुपए तक फिजूल का खर्च कम कर बचा सकते हैं. अब इसी बचत वाली रकम का इस्तेमाल SIP के जरिए निवेश करें तो बुढ़ापे में बड़ा पैसा तैयार किया जा सकता है.
यहां देखें कैलकुलेशन
ऐसे शुरू करें SIP
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैलकुलेशन (Crorepati Calculation) से समझें तो 30 साल की अवधि तक अगर हर महीने 3000 रुपए की SIP की जाती है, तो 12 फीसदी की सालाना रिटर्न के साथ आपको 1.1 करोड़ रुपए की रकम मिल सकती है. इसमें महंगाई एडजस्ट नहीं है. यानी निवेशक 30 साल में केवल 10.8 लाख रुपए जमा करके 95.1 लाख रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं. कुल मिलाकर करीब 11 लाख रुपए निवेश कर 1.1 करोड़ रुपए की रकम तैयार की जा सकती है.
करोड़पति का सपना होगा पूरा
अगर आपका सपना और ज्यादा रकम इकट्ठा करने की है तो अवधि या जमा राशि को बढ़ाकर कॉरपस को बढ़ा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर 30 के बजाय 35 साल तक हर महीने 3000 रुपए की रकम जमा करने पर आपकी जमा राशि 1.9 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है. यानी निवेशक ने केवल 12.6 लाख रुपए किस्तों में जमा किए, जो 35 साल में 1.9 करोड़ रुपए की बड़ी रकम तैयार हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ज्यादा जमा से तैयार होगा ज्यादा कॉरपस
अब अगर हर महीने जमा होने वाली रकम को बढ़ा दें तो कॉरपस मनी और बढ़ेगी. जैसे 35 साल की अवधि तक 5000 रुपए हर महीने जमा करें तो सालाना 12 फीसदी के रिटर्न के साथ आपकी जमा राशि 3.2 करोड़ रुपए हो जाएगी. सीधे-सीधे निवेशक (Crorepati tips) को 3 करोड़ रुपए तक का मुनाफा हुआ.
यहां देखें कैलकुलेशन
05:38 PM IST